SL vs Ind 2nd T20 : श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर, आज होगा निर्णायक मुकाबला

India tour of Sri Lanka: श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करने में कामयाब रहा. भारत के लक्ष्य को श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट खोकर 19 ओवर और 4 गेंदों में 133 रन बनाकर पूरा कर लिया. मैच से जुड़े हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2021 7:20 AM

मुख्य बातें

India tour of Sri Lanka: श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करने में कामयाब रहा. भारत के लक्ष्य को श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट खोकर 19 ओवर और 4 गेंदों में 133 रन बनाकर पूरा कर लिया. मैच से जुड़े हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चटकाये दो विकेट

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाये. जबकि भुवनेश्वर कुमार, सकारिया, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट चटकाये.

श्रीलंका की ओर से धनंजय ने नाबाद 40 रन बनाये

श्रीलंका की जीत में धनंजय ने बड़ी भूमिका निभायी. धनंजय 34 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाया और अंत तक आउट नहीं हुए. मिनोद ने भी 36 रनों की पारी खेली. धनंजय ने दो विकेट भी चटकाये थे.

श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हराया

श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करने में कामयाब रहा. तीसरा और आखिरी टी20 29 जुलाई को खेला जाएगा. जो निर्णायक साबित होगा. भारत के लक्ष्य को श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट खोकर 19 ओवर और 4 गेंदों में 133 रन बनाकर पूरा कर लिया. भारत ने श्रीलंका के सामने 132 रन का लक्ष्य रखा.

श्रीलंका को 6ठा झटका, रमेश मेंडिस 2 रन बनाकर आउट

श्रीलंका को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. सकारिया ने रमेश मेंडिस को 2 रन पर अपना शिकार बनाया. मेंडिस ने 5 गेंदों का सामना किया. श्रीलंका का स्कोर इस समय 6 विकेट पर 107 रन है.

श्रीलंका को पांचवां झटका, हसरंगा 15 रन बनाकर आउट

श्रीलंका को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. राहुल चाहर अपने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर हसरंगा को भवुनेश्वर के हाथों कैच कराया. हसरंगा ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके जमाये. चाहर ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट चटकाया.

श्रीलंका को चौथा झटका, भानुका 36 रन पर कुलदीप के दूसरे शिकार

श्रीलंका को 12वें ओवर की चौथी गेंद पर भानुका के रूप में चौथा झटका लगा. भानुका को कुलदीप यादव ने 36 के निजी स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया. भानुका का कैच चेतन सकारिया ने लपका. भानुका ने 31 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमाये. श्रीलंका स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट पर 68 रन है.

श्रीलंका को तीसरा झटका, शनाका 3 रन पर कुलदीप के हुए शिकार

श्रीलंका को 10वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा है. कुलदीप यादव ने शनाका को 3 के स्कोर पर विकेट कीपर संजू सैमसन के हाथों स्टंप कराया.

शनाका और भानुका ने संभाला मोर्चा, श्रीलंका का स्कोर 50 पार

श्रीलंका का स्कोर 9 ओवर में दो विकेट पर 53 रन है. इस समय शनाका और भानुका की जोड़ी मैदान पर जमी हुई है. भानुका 29 और शनाका 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

श्रीलंका को दूसरा झटका, समरविक्रमा 8 रन बनाकर आउट

श्रीलंका को 7वें ओवर में दूसरा झटका लगा. समरविक्रमा वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गये. उन्होंने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाये. श्रीलंका का स्कोर 7 ओवर में 39 रन है. शनाका इस समय बल्लेबाजी के लिए आये हैं.

श्रीलंका को पहला झटका, राहुल चाहर ने अविष्का का लपका शानदार कैच

श्रीलंका को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. भवुनेश्वर कुमार की गेंद को अविष्का फर्नांडो ने उठाकर लंबा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री पर राहुल चाहर ने छक्का जा रही गेंद को कैच में तबदील कर दिया. चाहर ने बाउंड्री के अंदर कैच लपक लिया था, लेकिन खुद को संभाल नहीं पाने की स्थिति में गेंद को हवा में उछाल दिया और फिर बाउंड्री के बाहर जाकर वापस बाउंड्री के अंदर आकर कैच लपक लिया. अविष्का ने 13 गेंदों में 2 चौके की मदद से 11 रन बनाये.

श्रीलंका का स्कोर 2 ओवर में 10 रन

भारत के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने दो ओवर में बिना विकेट खोये 10 रन बना लिया है. श्रीलंका की ओर से भानुका और अविष्का फर्नांडो ने पारी की शुरुआत की.

श्रीलंकाई गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को बांध कर रखा. श्रीलंका के कप्तान ने आज 8 गेंदबाजों को आक्रमण पर उतारा. जिसमें धनंजय ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाये. जबकि चमीरा, हसरंगा और शनाका ने एक-एक विकेट चटकाये.

भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन, श्रीलंका ने 132 रन पर टीम इंडिया को रोका

श्रीलंका ने दूसरे टी20 में भारतीय टीम को केवल 132 रन पर रोक दिया. भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने हथियार रख दिया. भारत की ओर से धवन ने सबसे अधिक 40 रन बनाये. इसके अलावा गायकवाड़ ने 21 और पडिक्कल ने 29 रन बनाये. तीनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चले और भारतीय टीम केवल 132 रन ही बना पायी.

भारत को 5वां झटका, नीतीश राणा 9 रन पर आउट

भारत को 20वें ओवर की चौथी गेंद पर पांचवां झटका लगा. नीतीश राणा 12 गेंदों में 9 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर आउट हुए.

भारत को चौथा झटका, सैमसन 7 रन बनाकर आउट

भारत को 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा है. सैमसन 13 गेंदों में 7 रन बनाकर धनंजय की गेंद पर बोल्ड हुए. इससे पहले देवदत्त पडिक्कल 29 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हुए थे.

भारत को दूसरा झटका, धवन 40 रन बनाकर आउट

भारत को 13वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा है. कप्तान शिखर धवन 42 गेंदों में 5 चौके की मदद से 40 रन बनाकर धनंजय की गेंद पर बोल्ड हो गये. धवन के आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आये हैं. भारत का स्कोर 13वें ओवर में दो विकेट पर 82 रन है.

भारत को पहला झटका, गायकवाड़ 21 रन बनाकर आउट

भारत को 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. रुतुराज गायकवाड़ 18 गेंदों में एक चौके की मदद से 21 रन बनाकर शनाका के शिकार हुए. भारत को स्कोर 7 ओवर में एक विकेट पर 49 रन है. गायकवाड़ के आउट होने के बाद देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी करने आये हैं.

धवन और गायकवाड़ कर रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, भारत की अच्छी शुरुआत

धवन और गायकवाड़ की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी है. दोनों इस समय तोबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. धवन 25 तो गायकवाड़ इस समय 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 7 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोये 48 रन बना लिया है.

धवन के साथ गायकवाड़ करने आये ओपनिंग

श्रीलंका के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. भारत की ओर से शिखर धवन और गायकवाड़ को ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर पहुंचे हैं. पहले ओवर में भारतीय टीम ने 9 रन बना लिया है.

क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आये 8 खिलाड़ी टीम से बाहर

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में प्लेइंग इलेवन से 8 प्रमुख खिलाड़ी बाहर हो गये हैं. ऐसी खबर है कि ये सभी खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आये थे और सभी इस समय कोरेंटिन में हैं. हालांकि क्रुणाल के संपर्क में आये सभी आठ लोगों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया था. इसमें हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, के गौतम, ईशान किशन, मनीष पांडे और दीपक चाहर शामिल हैं.

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेट कीपर), धनंजया डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय और दुष्मंथा चमीरा.

भारत प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती.

श्रीलंका ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीत लिया है और श्रीलंका के कप्तान शनाका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

श्रीलंका के खिलाफ एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा भारत

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाया है. हालांकि 6 मार्च 2018 को श्रीलंका ने आखिरी बार भारत को टी20 में 5 विकेट से हराया था. उसके बाद से भारत श्रीलंका के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं हारा है.

कृष्णप्पा गौतम को मिल सकता है टी20 में डेब्यू का मौका

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की ओर से कृष्णप्पा गौतम को टी20 में डेब्यू का मौका मिल सकता है. कृष्णप्पा गौतम को क्रुणाल पांड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. बॉलिंग ऑलराउंडर गौतम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वनडे में डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने बल्लेबाजी में दो रन बनाये थे, जबकि गेंदबाजी में 49 रन देकर एक विकेट चटकाये थे.

30 जुलाई को टीम इंडिया के साथ स्वदेश नहीं लौट पायेंगे क्रुणाल पांड्या

कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद क्रुणाल पांड्या सीरीज से बाहर हो गये हैं. लेकिन 30 जुलाई को जब पूरी टीम स्वदेश लौटेगी तो पांड्या साथ नहीं होंगे. श्रीलंका के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उन्हें अनिवार्य पृथकवास पूरा करके नेगेटिव आरटी पीसीआर का इंतजार करना होगा. इधर बोर्ड ने बताया कि क्रुणाल में कोरोना के लक्षण पाये गए हैं. उन्हें खांसी और गले में दर्द है.

श्रीलंका की संभावित एकादश टीम

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, आशेन बंडारा/भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा और अकिला धनंजय.

भारत की संभावित प्लेइंग XI टीम

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती.

क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित आने के बाद कोरेंटिन में

क्रुणाल पांड्या सोमवार को कोरोना संक्रमित पाये गये थे. जिसके बाद उन्होंने कोरेंटिन में भेज दिया गया है. पांड्या को पॉजिटिव आने के बाद पूरी टीम का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया था.

भारत को बड़ी राहत, क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आये 8 लोग सुरक्षित

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. क्रुणाल पांड्या जो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, उनके संपर्क में आये 8 लोग सुरक्षित हैं. सभी का आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया है. बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है. लेकिन बोर्ड ने सभी का नाम बताने से इनकार कर दिया है.

अब से कुछ देर बाद भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मुकाबला

कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच0 भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला अब से कुछ देर के बाद कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बुधवार 27 जुलाई को होने वाले मुकाबले को आज तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version