Asia Cup 2022 Final: इतने संकट में भी श्रीलंका ने कैसे जीता एशिया कप खिताब, जानें ये आठ बड़े कारण

राजनीतिक उथल-पुथल और आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका ने रविवार को पाकिस्तान को 23 रन से हरा कर एशिया कप खिताब अपने नाम किया. मैच के बाद कप्तान दासुन शनाका ने इस जीत की कई बड़ी वजह बतायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 12:07 PM

Asia Cup 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा कर छठी बार यह खिताब हासिल किया. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले श्रीलंका में ही होना था, लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल और आर्थिक संकट के कारण ऐसा नहीं हो सका. जिसके बाद मेजबान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने इसका आयोजन यूएई कराया. देश अपने इतिहास के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है, लेकिन इसके बाद भी श्रीलंका ने यह खिताब अपने नाम किया. मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने बतायी इस जीत की कई बड़ी वजह.

कप्तान शनाका ने बतायी मैच जीतने की वजह

  1. श्रीलंका बहुत बूरे दौर से गूजर रहा है. न सिर्फ राजनीतिक बल्की कंगाली के कागार पर है. हमारे लिए कठिन समय था लेकिन खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई और छठी बार यह खिताब (Asia Cup 2022) हासिल किया.

  2. Asia Cup जीतने का बड़ा कारण यह रहा कि हमने कॉलिफाइंग मैच से ही रिदम बनाकर प्रैक्टिस की थी. देश के संकट से हम जूझ रहे थे लेकिन हमारा फोकस कप जीतने पर ही था.

  3. श्रीलंकाई टीम बीते तीन साल से अच्छा क्रिकेट खेल रही है लेकिन Asia Cup जीतने का कारण यह नहीं रहा. टीम में जो सदस्य हैं वे पांच-छह साल तक अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं. उनका फॉर्म में होना अच्छा संकेत है.

  4. देश में राजनीतिक उठा-पटक, तेल की कमी और दूसरे इलाकों में जनता का विरोध प्रदर्शन कई महीनों तक चला, लेकिन हम अपने फोकस से हट नहीं. इसका कारण यह भी रहा कि हमारे प्रशंसकों ने मैच के दौरान हमारा उत्साह बढ़ाया.

Also Read: SL vs PAK Highlights: श्रीलंका एक बार फिर बना एशिया का बादशाह, पाकिस्तान को चटायी धूल, देखें खास तस्वीरें

5. Asia Cup जीतने के बाद जिस तरह से प्रशंसकों ने ड्रम बजाकर और गाने के साथ हमारा स्वागत किया, वह अभूतपूर्व है. उन्होंने इस जीत के पल को मनाने के लिए लंबा इंतजार किया.

6. अब टीम 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 World Cup की तैयारी में जुटेगी. एशिया कप की जीत वर्ल्ड कप में बढ़त बनाने में मदद करेगी.

7. अप्रैल में कोच क्रिस सिल्वरवुड के आने के बाद टीम का भरोसा और बढ़ा है. वह हमारे लिए Real Hero हैं. हमेशा हमें आक्रामक खेलने को कहते हैं.

8. कोच ने उन्हें अपना ओरीजनल खेल खेलने को कहा है, जो हमें टीम वर्क बनाने में मदद कर रहा है. इससे टीम हर मैच में एकजुट होकर खेलती है और कप जीतकर लौटती है.

Next Article

Exit mobile version