एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहले मुकाबले के साथ होने वाला है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार हैं. यह मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम का नेतृत्व मोहम्मद नबी करेंगे, जबकि दासुन शनाका श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगे. बता दें कि ICC T20I रैंकिंग की सूची में अफगानिस्तान दसवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका इस रैंकिंग में आठवें स्थान पर है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.
एशिया कप का पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान रूप से मदद मिल सकती है. बल्लेबाज छोटी सीधी बाउंड्री का सबसे ज्यादा फायदा उठा सकते हैं. वहीं यहां की पिच थोड़ी स्लो है जिसका फायदा स्पिनर गेंदबाजों को होगा. इस मैदान पर टी20 का औसत स्कोर 160-170 रन है.
Also Read: Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बदला चुकता करना चाहते हैं राहुल, खुद को चुनौती देने को तैयार
श्रीलंका – अफगानिस्तान मैच के दिन 38% आर्द्रता के साथ तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इस दौरान हवा की गति 18 किमी / घंटा रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.
एशिया कप के पहले मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं इस मैच को आप हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हैं. बता दें कि यह मुकाबला 27 अगस्त को भारतीय समायुनासार 7:30 मिनट पर शुरू होगा.
श्रीलंका प्लइंग XI
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो और जेफरी वेंडरसे.
अफगानिस्तान प्लइंग XI
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद और करीम जनात.