भारतीय टीम का ‘मेंटर’ बनना चाहते हैं ये स्टार बल्लेबाज, जानें विश्व कप टीम को मिलेगा कितना फायदा

टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने शनिवार को संकेत दिया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाली चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के लिए भविष्य में ‘मेंटर’ की भूमिका निभाना पसंद करेंगे.

By Vaibhaw Vikram | January 14, 2024 1:42 PM

भारतीय टीम अभी अफगानिस्तान टीम के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस साल भारत को कई मुकाबले खेलने हैं. जिसके बाद भारतीय टीम साल एक मध्य में एक जून से टी20 विश्व कप खेलेगी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी. वहीं भारतीय टीम अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ नौ जून को खेला जाएगा. टी20 विश्व कप को होने में अभी काफी समय शेष है. टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने शनिवार को संकेत दिया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाली चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के लिए भविष्य में ‘मेंटर’ की भूमिका निभाना पसंद करेंगे.

भारतीय टीम को आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करना चाहते हैं युवराज सिंह

विश्व कप विजेता नायक युवराज सिंह ने शनिवार को संकेत दिया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाली चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के लिए भविष्य में ‘मेंटोर’ की भूमिका निभाना पसंद करेंगे. भारत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल में हार गया, जिससे आईसीसी ट्रॉफी का उसका इंतजार और बढ़ गया. भारत ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तान में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जबकि पिछली विश्व कप जीत 2011 में मिली थी. युवराज ने यहां ‘युवराज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के उद्घाटन के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि हमने काफी फाइनल खेले, लेकिन एक भी नहीं जीता. 2017 में मैं एक फाइनल का हिस्सा रहा, जिसमें हम पाकिस्तान से हार गये थे. उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में हमें निश्चित रूप से इस पर काम करना होगा. बतौर देश और भारतीय टीम के तौर पर दबाव में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ चीज की कमी है, जब कोई बड़ा मैच होता है, तो हम शारीरिक रूप से तैयार होते हैं, लेकिन मानसिक रूप से हमें मजबूत होने की जरूरत है.

Also Read: FIH Hockey Olympic Qualifier 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख देख सकते हैं हॉकी मुकाबला
एमएस धोनी निभा चुके हैं मेंटर की भूमिका

भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी को साल 2021 में हुए टी20 विश्व कप में मेंटर की भूमिका निभाई थी. मेंटर की तौर पर उन्होंने बीसीसीआई से एक भी रुपए का डिमांड नहीं किया था. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी थी. धोनी की अगुवाई में भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था, उसके बाद से अब तक भारत दूसरी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाया. वैसे में विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को सही सलाह देने के लिए मेंटर चुना गया है.

Also Read: IND vs AFG: दूसरे टी20 मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

Next Article

Exit mobile version