11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Steve Smith: हेडिंग्ले के मैदान पर स्टीव स्मिथ रचेंगे इतिहास, दिग्गजों को पछाड़ बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

England Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हेडिंग्ले के मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेंगे. स्मिथ अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने जा रहे हैं. वह 99 टेस्ट मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Steve Smith 100th Test, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (6 जुलाई) से हेडिंग्ले में एशेज सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक और बड़ा मुकाम हासिल करेंगे. दरअसल, स्टीव स्मिथ आज अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेलने जा रहे हैं. बतौर लेग स्पिनर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले स्मिथ की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में की जाती है. 99 मैचों के बाद स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आज मैदान पर उतरते ही स्मिथ ना सिर्फ इतिहास रचेंगे बल्कि वह भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का अनोखा रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.

स्टीव स्मिथ तोड़ेगे राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड

हेडिंग्ले टेस्ट में उतरते ही स्टीव स्मिथ 100 टेस्ट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत कायम रख पाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इतना ही नहीं स्टीव स्मिथ ऐसे खिलाड़ी भी बनेंगे जिनके नाम 100 टेस्ट खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक दर्ज होंगे. स्टीव स्मिथ 100वां टेस्ट खेलने के लिम मैदान पर उतरेंगे तो उनका बल्लेबाजी औसत 59.56 का होगा. इससे पहले 100 टेस्ट खेलने पर सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था. राहुल द्रविड़ ने जिस वक्त अपना 100वां टेस्ट मैच खेला तब उनका बल्लेबाजी औसत 58.16 का था. स्मिथ अगर लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 67 रन और बनाने में कामयाब हो जाते तो वह 60 से ज्यादा के बल्लेबाजी औसत से 100वां टेस्ट खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते.

डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा सबसे बेहतर औसत

टेस्ट क्रिकेट में 5000 से अधिक रन बनाने वाले 106 बल्लेबाजों में औसत के मामले में स्टीव स्मिथ नंबर 2 पर हैं. अपने शुरुआती 5 टेस्ट मैचों में बतौर गेंदबाज खेलने वाले स्मिथ के यदि यह टेस्ट करियर से हटा दिए जाएं तो उनका औसत 61.49 का पहुंच जाता है.

100 टेस्ट से पहले 9000 रन पूरे करने वाले एकलौते खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 टेस्ट खेलने से पहले ही 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं. अब तक खेले गए 99 टेस्ट में स्टीव स्मिथ 9113 रन बना चुके हैं. स्मिथ ने 100 टेस्ट मैच खेलने से पहले 32 शतक भी जड़े हैं. अभी तक कोई भी बल्लेबाज 100 टेस्ट मैच खेलने तक 30 से ज्यादा शतक नहीं लगा पाया है. स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शतक जड़ा था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला. वह स्टीव स्मिथ अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाना चाहेंगे और एक बार फिर टीम उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रही होगी.

स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 175 पारियों में 59.55 के औसत से 9113 रन बनाए हैं और वह 99 टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने 174 पारियों में 8833 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर यूनिस खान है. उन्होंने 8594 रन बनाए हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 166 पारियों में 8572 रन बनाए हैं. भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने 167 पारियों में 8492 रन बनाए हैं.

Also Read: Ashes 2023: एंडरसन की हुई छुट्टी, मोईन की वापसी, तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें