IPL नीलामी में अनदेखा, लेकिन BBL में चमके स्टीव स्मिथ, जड़ा चौथा टी20 शतक

Steve Smith: बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद पर ही शतक जड़ दिया है. उनकी पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 222 रन बनाए.

By Anant Narayan Shukla | January 11, 2025 2:42 PM
an image

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस समय शानदार फॉर्म में हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक जड़ने वाले स्मिथ ने अब टी20 क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन किया है. शनिवार को बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए स्मिथ ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ सिर्फ 58 गेंदों में शतक ठोक दिया. स्मिथ ने 64 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस पारी में उन्होंने मैदान के चारों ओर चौके छक्के बरसाए. उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी ने 222 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स 206 रन ही बना सका.

स्टीव स्मिथ ने तूफानी अंदाज में टी20 करियर का चौथा शतक जड़ा. यह बिग बैश लीग (BBL) में उनका तीसरा शतक था. इसके साथ ही उन्होंने BBL में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बेन मैकडरमोट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिनके नाम भी 3 शतक दर्ज हैं. स्मिथ अब टी20 क्रिकेट में 4 शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं. BBL में 3 शतकों के अलावा, उन्होंने आईपीएल में भी एक शतक लगाया है.

स्टीव स्मिथ की शानदार सेंचुरी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. स्मिथ ने पारी की शुरुआत करते हुए अंतिम ओवर में तीन छक्के जड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. सिडनी सिक्सर्स की ओर से अन्य खिलाड़ियों ने भी योगदान दिया. कप्तान मोइजेज हेनरिक्स ने 46 रन बनाए, जबकि बेन डुवार्सिस ने नाबाद 25 रन जोड़े. सिडनी ने स्कॉर्चर्स के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा, लेकिन उन्होंने भी जबरदस्त खेल दिखाया. सैम फैंनिंग के 41 रन और एश्टन टर्नर के 66 रन की बदौलत उन्होंने 206 रन बनाए. अंतिम ओवर में 25 रन की जरूरत थी, लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिडनी यह मैच 16 रन से हार गई.  

स्मिथ जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं, लेकिन उनको इस बार के आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. आखिरी बार स्मिथ ने 2021 में आईपीएल खेला था और इसके बाद से लगातार वे नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं. स्मिथ ने आईपीएल में अब तक 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक समेत 2485 रन बनाए हैं. उनका आईपीएल स्ट्राइक रेट 128.09 का रहा है. स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो शतक लगाए थे. वह इस सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. स्मिथ ने पांच मैचों में 34.89 की औसत से कुल 314 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रन था.

जिस खिलाड़ी को शेख हसीना मनाकर लाईं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कर दिया संन्यास का ऐलान

Exit mobile version