स्टीव स्मिथ की बाल-बाल बची जान, लिफ्ट में एक घंटे तक फंसे रहे, लाइव आकर लगायी मदद की गुहार

स्टीव स्मिथ और उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (marnus labushen) ने इस घटना की इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग ( live streaming on instagram) की ताकि बचाव कार्यों में मदद मिल सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 10:33 PM
an image

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (steve smith) गुरुवार को मेलबर्न के एक होटल में लिफ्ट में फंस गये. जहां उन्हें लगभग एक घंटा बिताने के लिये मजबूर होना पड़ा.

इस दौरान स्टीव स्मिथ और उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (marnus labushen) ने इस घटना की इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग ( live streaming on instagram) की ताकि बचाव कार्यों में मदद मिल सके. मार्नस लाबुशेन ने एक रॉड की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए स्मिथ को कुछ चॉकलेट भी दी.

Also Read: बड़ा झटका : कप्तान स्टीव स्मिथ को बड़ा झटका, मुंबई इंडियंस से मिली हार, उसपर लगा इतने का जुर्माना
स्टीव स्मिथ की बाल-बाल बची जान, लिफ्ट में एक घंटे तक फंसे रहे, लाइव आकर लगायी मदद की गुहार 3

तब वह होटल में तकनीशियनों की मदद का इंतजार कर रहे थे. स्टीव स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट में कहा, मैं अपनी मंजिल पर हूं. मैं यहां पर खड़ा हूं लेकिन दरवाजे नहीं खुल रहे हैं.

Also Read: गौतम गंभीर ने बताया, सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से कौन है बेस्ट

उन्होंने आगे लिखा, जाहिर तौर पर यह काम नहीं कर रहा है. मैंने दरवाजा खोलने की कोशिश की है. मैंने इस तरफ को खोल दिया है, दूसरी तरफ मार्नस (लाबुशेन) इसे खोलने की कोशिश कर रहा है, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ है.

स्टीव स्मिथ ने आगे लिखा, मैंने जैसी शाम के बारे में सोचा था, ईमानदारी से कहूं तो यह वैसी नहीं रही. तकनीशियन ने आखिरकार जब दरवाजा खोलने में सफलता हासिल की और स्टीव स्मिथ बाहर निकले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

Also Read: एशेज टेस्ट: दोहरे शतक के साथ स्टीव स्मिथ ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर
स्टीव स्मिथ की बाल-बाल बची जान, लिफ्ट में एक घंटे तक फंसे रहे, लाइव आकर लगायी मदद की गुहार 4

स्टीव स्मिथ ने कहा, सुरक्षित कमरे में पहुंच गया हूं. आखिकार लिफ्ट से बाहर निकल गया. वह निश्चित रूप से एक अनुभव था. वे 55 मिनट मैं शायद कभी वापस नहीं पाऊंगा.

Exit mobile version