Loading election data...

स्टोक्स ने उठाए थे धौनी की बल्लेबाजी पर सवाल, अब भारत के इस तेज गेंदबाज ने स्टोक्स को दे डाली ऐसी चुनौती

बेन स्टॉक्स ने धौनी के 2019 विश्व कप में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में धौनी के जज्बा पर सवाल उठाए थे, अब इसी मुद्दे पर एस श्रीसंत ने स्टोक्स को चुनौती दे डाली है कि वो धौनी को कभी आउट नहीं कर सकते

By Sameer Oraon | June 8, 2020 3:55 PM

कुछ दिन पूर्व बेन स्टोक्स ने 2019 विश्व कप में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में धौनी के जज्बा पर सवाल उठाए थे, उन्होंने कहा था कि धौनी ने जीतने का कोई जज्बा नहीं दिखाया था. इसके साथ साथ उन्होंने केदार जाधव पर भी सवाल उठाया था. अब इस मामले पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने चुनौती दे डाली है. उन्होंने हेलो एप के लाइव सेशन में कहा कि धौनी के मेमोरी से कुछ नहीं जाता है

दुआ करें कि जब भी इंग्लैंड और भारत का मैच हो या फिर आईपीएल में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स का मैच हो तो उसमें धौनी न हो. नहीं तो उनका करियर वहीं खत्म हो जाएगा. उन्होंने स्टोक्स को यहां तक कह दिया कि वो दुनिया के कितने बी बेहतरीन ऑल राउंडर क्यों न हो वो धौनी को कभी आउट नहीं कर सकते.

Also Read: इतिहास के पन्नों से: दो साल पहले आज ही के दिन बना था वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

उन्होंने आगे कहा कि मैं तो स्टोक्स को इतना कहा सकता हूं कि बेस्ट ऑफ लक. गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में धौनी और केदार जाधव पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जब वो बल्लेबाजी के लिए आए तो उस वक्त टीम इंडिया को जीत के लिए 11 ओवर में 112 रनों की दरकार थी. लेकिन धौनी गेंद को सीमा रेखा में भजने की बजाय एक एक रन लेने को उत्सुक दिखे. धौनी और जाधव में जीत की ललक एकदम न के बराबर दिखी. मुझे लगता है गर वो ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते तो शायद वो मैच भारत जीत सकता था.

बता दें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 331 रन बना लिए थे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम 5 विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी. उस मैच में रोहित के द्वारा खेली गई पारी बेकार गई थी. धौनी ने नाबाद 42 और हार्दिक पाण्ड्या ने 45 रन की पारी खेली थी.

रोहित और कोहली पर भी उठाए थे सवाल

बता दें कि स्टोक्स ने कोहली और रोहित पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि जिस तरह वो दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे वो किसी रहस्यमय की तरह था. मुझे उन दोनों की बल्लेबाजी बेहद विचित्र लगी. उन दोनों ने मिलकर मैच में भारत को काफी पीछे धकेल दिया था.

Next Article

Exit mobile version