ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के हीरो रहे सुजीत मुंडा को जेएससीए ने अतिथि के तौर पर किया आमंत्रित

भारतीय ब्लाइंट क्रिकेट टीम के सदस्य और ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता सुजीत मुंडा को JSCA ने अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया. मुंडा वर्ल्ड कप जीत के हीरो थे. स्टेडियम आकर मुंडा काफी खुश थे और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से मिलना चाहते थे. वह धोनी से भी मिलना चाहते थे.

By AmleshNandan Sinha | January 28, 2023 5:00 AM

India vs New Zealand T20I: भारत ने एक बार फिर ब्लाइंट क्रिकेट वर्ल्ड कप पिछले साल के अंत में जीत लिया है. इस जीत के हीरो झारखंड के ब्लाइंड क्रिकेटर सुजीत मुंडा थे. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था. यहां तक कि उन्हें झारखंड का जसप्रीत बुमराह भी कहा जाता है. शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये टी20 मुकाबले में जेएससीए ने उन्हें अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था.

धोनी से मिलना चाहते थे सुजीत मुंडा

जेएससीए आर्गनाइजिंग कमेटी के सदस्य सह पूर्व उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने रांची में हो हुए टी20 मुकाबले में सुजीत मुंडा को बतौर अतिथि आमंत्रित किया था. श्री शाहदेव ने स्टेडियम पहुंचने पर सुजीत मुंडा का गर्मजोशी से स्वागत किया. मैच का पास मिलने के बाद से मुंडा काफी उत्साहित थे और वह एमएस धोनी से मिलने की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि एमएस धोनी मैच देखने जरूर आये थे, लेकिन मुंडा से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी.

Also Read: विराट कोहली को रोल मॉडल मानते हैं वर्ल्ड कप विनर सुजीत मुंडा, कहा- ‘दिव्यांग को कोई कमजोर ना समझे’
दुनिया भर में हो रही सुजीत मुंडा की तारीफ

अजयनाथ शाहदेव ने बताया कि झारखंड स्टेड क्रिकेट एसोसिएशन सभी खिलाड़ियों का काफी सम्मान करता है, चाहे वह ब्लाइंड क्रिकेट ही क्यों न खेलते हों. इसलिए हमलोगों ने सुजीत मुंडा को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबले के दौरान स्टेडियम में बतौर अतिथि आमंत्रित किया. बता दें कि ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में मुंडा के प्रदर्शन की तारीफ दुनियाभर में हो रही है.

21 रन से हारा भारत

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मुकाबले की बात करें तो भारत को इस मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. डेवोन कॉन्वे और डिरेल मिशेल के अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 50 और सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली. बाकि सभी बल्लेबाज फिस्सडी निकले. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 155 रन ही बना सका और 21 रन से मुकाबला हार गया.

Next Article

Exit mobile version