विराट कोहली पर भारी पड़ी उनकी ही कही गई एक लाइन! गावस्कर और कपिल देव ने किया बड़ा इशारा

Virat Kohli vs BCCI: विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सुनील गावस्कर ने भी इस पर बयान दिया है तो कपिल देव ने भी इस पर अपनी राय रखी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 11:21 AM

Virat Kohli vs BCCI: भारतीय क्रिकेट में इस समय सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद से ही लगातार भारतीय क्रिकेट में उसकी चर्चा जारी है और तरह-तरह की बातें निकल कर सामने आ रही हैं. साउछ अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट ने कई अफवाहों पर रोक लगायी तो कई नये सवाल भी खड़े कर गये. कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए बयानों के बाद से ये मुद्दा और गर्मा गया है. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें कप्तानी से हटाने के बारे में पहले जानकारी नहीं दी गई थी. इस बात पर भी एक अगल ही विवाद खड़ा हो गया है.

गावस्कर ने दिलायी पुराने बयान की याद 

विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा कल किए गये प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी इस पर बयान दिया है तो कपिल देव ने भी इस पर अपनी राय रखी है. गावस्कर ने अपने एक बयान में कोहली के उस बयान की ओर इशारा किया जो सितंबर में दिया गया था. गावस्कर ने विराट कोहली के इस बयान कि तरफ इशारा किया जिसमें उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करना जारी रखूंगा.

Also Read: IND vs SA: कप्तान विराट कोहली संग साउथ अफ्रीका रवाना हुई टीम इंडिया, इन नाकामियों का हिसाब होगा चुकता!
कपिल देव ने कही बड़ी बात 

गावस्कर के मुताबिक शायद बीसीसीआई के अधिकारियों को उनका ये बयान नहीं पचा क्योंकि वो किस प्रारूप में कप्तान करना जारी रखेंगे या नहीं, इसका फैसला लेने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ बोर्ड के हाथों में है. वहीं पूर्व कप्तान कपिल देव ने इस पूरे विवाद पर कहा कि सेलेक्टरों ने भले ही विराट कोहली जितना क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उनको कप्तानी पर फैसला लेने का अधिकार है. उन्हें किसी को भी किसी भी बारे में बताने की जरूरत नहीं है, विराट को भी नहीं. खिलाड़ियों को इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए.”

बता दें कि कोहली के वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ने के वक्त विराट को खुद बात करके कहा था कि वह इस्तीफा न दें. हालांकि, कोहली ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्हें किसी ने भी रोका नहीं था.

Next Article

Exit mobile version