Sunil Gavaskar Dance: 19 जनवरी रविवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह मनाई. पिछले कुछ वर्षों में, इस स्थल ने प्रशंसकों को कई यादगार पल दिए हैं, जिसमें 2011 के वनडे विश्व कप में भारत की जीत भी शामिल है. इसी मैदान पर 2024 के विश्वकप की जीत के बाद भी जश्न मनाया गया था. यह सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों का घरेलू मैदान भी रहा है. इस समारोह के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपनी कई यादों को ताजा किया. इसी दौरान सुनील गावस्कर ने अपने शानदार डांस मूव्स से सभी फैंस को शानदार झलक दिखलाई, तो सचिन तेंदुलकर ने गीत गुनगुनाकर समां बांध दिया.
वायरल हो रहे एक वीडियो में सुनील गावस्कर लोकप्रिय संगीतकार और गायक शेखर रवजियानी के साथ फेमस बॉलीवुड सांग “ओम शांति ओम” पर थिरकते नजर आ रहे है. जब प्रशंसक गावस्कर के मूव्स का आनंद ले रहे थे, शेखर ने सचिन तेंदुलकर से गाने के लिए कहा. उनके अनुरोध को पूरा करते हुए, ‘मास्टर ब्लास्टर’ ने प्रशंसकों के लिए “ओम शांति ओम” गाया. इसके बाद सुनील गावस्कर ने भी गाने के बोल को दोहराया. इस मौके पर सुनील गावस्कर ने केक काटकर मैदान की 50वीं वर्षगांठ पर खुशी जताते हुए पुराने दिनों को याद भी किया. देखें वीडियो-
अपने संबोधन में क्या बोले गावस्कर
महान सुनील गावस्कर ने कहा कि जब भी वह स्टेडियम जाते हैं तो उन्हें ‘घरेलू मैदान पर आने’ का एहसास होता है. उन्होंने कहा, ‘‘जब 1974 में वानखेड़े स्टेडियम बनाया गया था, तो हमारा ड्रेसिंग रूम नीचे था. जब हमने अभ्यास सत्र के लिए पहली बार मैदान में कदम रखा तभी इससे प्यार हो गया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इससे पहले हम ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेलते थे. वह एक क्लब (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) का मैदान था. लेकिन यहां आकर ऐसा लगा जैसे यह मुंबई क्रिकेट का घरेलू मैदान है. जब भी मैं कमेंट्री के लिए आता हूं तो मुझे वही अहसास होता है. मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.’’
मां ने स्टेडियम में कभी मैच नहीं देखा था, लेकिन उस दिन…, सचिन तेंदुलकर ने किया बड़ा खुलासा
भव्य समापन समारोह में मुंबई के दिग्गज और पूर्व तथा वर्तमान भारतीय क्रिकेट कप्तानों ने भाग लिया, जिनमें रोहित शर्मा, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री , अजिंक्य रहाणे और डायना एडुल्जी शामिल थे. इसके साथ ही विनोद कांबली भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए. मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज पुरुष और महिला खिलाड़ी भी मौजूद थे. सभी ने इस बात पर जोर दिया कि स्टेडियम ने उनके करियर और भारत की समग्र क्रिकेट यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मुंबई की क्रिकेट विरासत का सार जो साल-दर-साल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करता है, स्टार खिलाड़ियों के बीच विचार-विमर्श में भी सबसे आगे रहा.