शुभमन गिल को लेकर सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इसके लिए 10000 टेस्ट रन बड़ी बात नहीं

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शतक जड़ दिया है. उनके प्रदर्शन की महान सुनील गावस्कर ने जमकर प्रशंसा की है. गावस्कर ने कहा कि गिल 10000 रन भी बना सकता है. उन्होंने कहा क्रीज पर गिल का जो मूवमेंट होता है, वह उन्हें शानदार बल्लेबाज बनाता है.

By AmleshNandan Sinha | March 11, 2023 6:09 PM
an image

भारत के पूर्व कप्तान महान सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. गिल ने शनिवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा. गिल ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ पिच पर पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे. गावस्कर का मानना है कि गिल का भविष्य बेहद उज्ज्वल है. दिन के खेल में ब्रेक के दौरान, पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि गिल को अपना संयम बनाये रखना होगा और अगर वह अपने करियर को सही रास्ते पर रख सकते हैं, तो इनके लिए 8000-10000 रन की गारंटी होगी.

गावस्कर ने गिल के मूवमेंट की तारीफ की

सुनील गावस्कर ने कहा कि उनके पास बहुत समय होता है. जब वह रक्षात्मक शॉट खेलते हैं, तो जिस तरह से वह आगे झुकते हैं, यहां तक कि मिचेल स्टार्क के खिलाफ भी… वह बल्ले का सीधा फेस प्रस्तुत करते हैं और रक्षा करते हैं, यह देखना बहुत सुखद था. इससे पता चलता है कि उसमें आत्मविश्वास है. वह सिर्फ बैकफुट पर ही नहीं खेलते हैं. उनका पैर आगे बढ़ता है, और उसके पास एक ठोस आक्रमण नहीं, बल्कि एक ठोस रक्षा है. और टेस्ट क्रिकेट में आपको इसकी जरूरत होती है.

Also Read: सारा अली खान नहीं, रश्मिका मंदाना पर दिल हारे शुभमन गिल? अब क्रिकेटर ने बताई पूरी सच्चाई
तेज गेंदबाजों के खिलाफ मूवमेंट आसान नहीं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ आगे और पीछे घूमना बहुत आसान नहीं होता है. लेकिन वह लाइन और लेंथ बहुत अच्छी तरह से चुनते हैं. किसी भी बल्लेबाज के पास अगर टाइम हो, उसने अगर अपने करियर को संभाला तो आगे जाके 8000 – 10,000 रन आराम से कर लेगा. गिल एक ही वर्ष में खेल के सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले इतिहास में केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बने. बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले शतक के बाद यह उनका दूसरा टेस्ट शतक था.

गिल ने बनाये 128 रन

गिल के 128 रनों की पारी और बाद में विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन 289 रन बना लिये हैं. कोहली के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर जमे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाये हैं और भारत अब भी 191 रन पीछे है. उम्मीद है टीम इंडिया चौथे दिन एक अच्छी खासी बढ़त लेकर अपनी पारी घोषित कर दे.

Exit mobile version