रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर करने पर गावस्कर का सवाल, उनकी सेहत के बारे में सभी को जानने का हक

Australia tour of India दुबई : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की हैमस्ट्रिंग की चोट की स्थिति को लेकर अधिक पारदर्शिता दिखाने की अपील की क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे (Australia tour of India) के लिए टीम में नहीं चुने जाने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखा गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रोहित की फिटनेस के बारे में विस्तार से नहीं बताया.

By Agency | October 27, 2020 2:44 PM

Australia tour of India दुबई : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की हैमस्ट्रिंग की चोट की स्थिति को लेकर अधिक पारदर्शिता दिखाने की अपील की क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे (Australia tour of India) के लिए टीम में नहीं चुने जाने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखा गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रोहित की फिटनेस के बारे में विस्तार से नहीं बताया.

सोमवार को बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों टीम की घोषणा करते हुए कहा कि रोहित शर्मा की प्रगति पर निगरानी रखी जा रही है. उसी दिन रोहित को मुंबई इंडियंस की नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखा गया.

गावस्कर ने किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह में मैच के दौरान आईपीएल प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘हम टेस्ट मैचों की बात कर रहे हैं जो डेढ़ महीने बाद होंगे. असल में उनके साथ क्या समस्या है, इससे सभी को समझने में मदद मिलेगी. और अगर वह मुंबई इंडियंस के लिए नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं तो ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि उनकी चोट किस तरह की है.’

Also Read: India Tour Of Australia 2020 : टीम इंडिया को क्वारेंटिन नियम में राहत नहीं, यहां देखें ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसके साथ समस्या क्या है इसको लेकर थोड़ी पारदर्शिता, थोड़ा खुलापन अपनाने से हर किसी को समझने में मदद मिलेगी.’ ऑस्ट्रेलियाई दौर में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेले जायेंगे. श्रृंखला 27 नवंबर से शुरू होगी. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी चोट के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे लेकिन उन्हें दौरे के लिए भारतीय टीम में रखा गया है.

गावस्कर ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट प्रशंसक इस बारे में अधिक जानने के हकदार है. मैं फ्रेंचाइजी को जितना जानता हूं वे अपना राज नहीं खोलना चाहती है। वे विरोधी टीम को मनोवैज्ञानिक लाभ नहीं देना चाहती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम यहां पर भारतीय टीम के बारे में बात कर रहे हैं। यहां तक कि मयंक अग्रवाल उदाहरण है. एक भारतीय क्रिकेट प्रेमी जानना चाहता है कि इन दो प्रमुख खिलाड़ियों के साथ क्या समस्या है.’

फ्रेंचाइजी को जितना जानता हूं वे अपना राज नहीं खोलना चाहती है. वे विरोधी टीम को मनोवैज्ञानिक लाभ नहीं देना चाहती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम यहां पर भारतीय टीम के बारे में बात कर रहे हैं. यहां तक कि मयंक अग्रवाल उदाहरण है. एक भारतीय क्रिकेट प्रेमी जानना चाहता है कि इन दो प्रमुख खिलाड़ियों के साथ क्या समस्या है.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version