IPL 2021: धोनी जैसी मेरी किस्मत नहीं, जानें गावस्कर ने ऐसा क्यों कहा
गावस्कर ने धोनी की जमकर तारीफ की और कह दिया कि उनकी किस्मत धोनी जैसी नहीं है. गावस्कर ने कहा, धोनी इस लिए महान हैं क्योंकि वो अपने खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाया, तो लोग उनकी तारीफ करते नहीं थम रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी सुनीन गावस्कर भी चेन्नई की जीत के बाद एमएस धोनी के दीवाने हो गये हैं.
गावस्कर ने धोनी की जमकर तारीफ की और कह दिया कि उनकी किस्मत धोनी जैसी नहीं है. गावस्कर ने कहा, धोनी इस लिए महान हैं क्योंकि वो अपने खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाते हैं.
Also Read: IPL 2021: माही के लिए फिर दिखी दीवानगी, चेन्नई से दुबई आकर फैन गर्ल ने कही दिल की बात
गावस्कर ने कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव होता रहता है, लेकिन कप्तान को अपने खिलाड़ियों की क्षमका को समझना चाहिए. धोनी अपनी कप्तानी में साथी खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं. खराब फॉर्म में होने के बावजूद धोनी खिलाड़ियों को मौका देते हैं और यही कारण है कि उनकी टीम की जीत भी होती है.
Also Read: IPL 2021 की ट्राफी जीतने के बाद धोनी की टीम हुई मालामाल, इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश
गावस्कर ने कहा, तनाव की स्थिति में भी धोनी शांत बने रहते हैं और यही कारण है कि उन्हें कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है. गावस्कर ने कहा, हालांकि केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर में जब शार्दुल ने वाइड गेंद फेंकी तो धोनी को पहली बार गुस्से में नजर आये.
गौरतलब है कि फाफ डु प्लेसिस की आकर्षक अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजो की शानदार वापसी के दम पर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रन से हराकर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीता.