कोहली-पुजारा पर नहीं बल्कि इस बल्लेबाज पर जमकर बरसे गावस्कर, भयंकर गुस्से में कहा- कर दी लाइन क्रॉस

WTC Final,India Vs New Zealand : दूसरी पारी में पंत (Rishabh Pant) खराब शॉट खेलकर 41 रनों पर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद कमेंट्री कर रहे गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि कि यह केयरफ्री और केयरलेस के बीच एक पतली रेखा होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 9:18 AM
an image

WTC Final 2021,India Vs New Zealand : न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाने के बाद भारतीय टीम के फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक सब निराश हैं. फाइनल में टीम इंडिया खासकर बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन ने सबको हैरान कर दिया है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने फाइनल में जिस अंदाज में बैंटिग की उसे लेकर काफी आलोचना भी हो रही है. इस बीच भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का भारत के बल्लेबाजी का फ्यूचर कहे जाने वाले रिषभ पंत (Rishabh Pant) पर बड़ा बयान सामने आया है.

बता दें कि दूसरी पारी में पंत खराब शॉट खेलकर 41 रनों पर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा कि कि यह केयरफ्री और केयरलेस के बीच एक पतली रेखा होती है और इस बार उन्होंने इसके बीच की लाइन को क्रॉस कर दिया. कई मौकों पर जब वो 90 के आसपास खेल रहे होते हैं तो भी बड़े शॉट के लिए जाते हैं और अपना शतक पूरा करने का मौका गंवा देते हैं. पंत के साथ एकमात्र मुद्दा हमेशा उनके शॉट चयन का होता है; अन्यथा, उसके पास डिफेंस है, उसके पास सभी शॉट और तकनीक है.

Also Read: टीम इंडिया के लिए आयी एक और बुरी खबर, इंशात शर्मा हुए चोटिल, अंगुली की हुई सर्जरी

बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हार का कारण बना, जिससे उसका आइसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार भी लंबा खिंच गया. रविचंद्रन अश्विन (17 रन देकर दो) ने न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, लेकिन टेलर और विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी निभाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इस जीत से न्यूजीलैंड ने दो साल पहले वनडे विश्व कप में मिली निराशा को भी पीछे छोड़ दिया.

Posted by : Rajat Kumar

Exit mobile version