न धोनी और न ही कोहली, सुनील गावस्कर ने रहाणे की कप्तानी में मिली भारत की इस जीत को बताया बेस्ट

ऑस्ट्रेलिया (india vs australia test series) में चोटों से जूझने के बावजूद भारत की अविश्वसनीय टेस्ट जीत को सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अब तक की सबसे बड़ी सफलता बताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2022 3:22 PM

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया (india vs australia test series) में चोटों से जूझने के बावजूद भारत की अविश्वसनीय टेस्ट जीत को याद करते हुए महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि यह प्रदर्शन टीम की अब तक की सबसे बड़ी सफलता में से एक है.

सुनील गावस्कर ने उस जीत को देश के क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया. भारत ने शृंखला के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपने सबसे कम स्कोर महज 36 रन पर आउट होने और करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था.

Also Read: विराट कोहली दूसरी पारी में भी नहीं बना पाए बड़ा स्कोर, सुनील गावस्कर ने उनके आउट होने पर कही यह बात

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने मेलबर्न में जीत दर्ज की और फिर सिडनी में मुश्किल परिस्थियों में रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी के संघर्ष ने मैच को ड्रॉ करवाया. ऑस्ट्रेलिया का अभेद्य किला माना जाने वाला गाबा (ब्रिसबेन) मैदान पर खेले गये निर्णायक मैच में भारत ने आखिरी दिन ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी से यादगार जीत दर्ज की.

गावस्कर ने कहा, पिछले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी सफलता में से एक मानी जाएगी. उन्होंने कहा, अपने सबसे कम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद मनोबल को उठाना और फिर एक बड़ी टीम को उसकी घरेलू सरजमीं पर हराना खिलाड़ियों के दृढ़ संकल्प के अलावा कप्तान, कोच रवि शास्त्री और उनके समर्थन समूह द्वारा निभाई गई नेतृत्व भूमिकाओं को दर्शाता है.

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, मुझे इस दौरान वहां मौजूद रहने और भारतीय क्रिकेट के इतिहास के एक सुनहरा अध्याय को देखने का सौभाग्य मिला.

भारत की जीत की एक साल पूरा होने के जश्न को मनाने के लिए, ‘सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क‘ ने ‘डाउन अंडरडॉग्स – इंडियाज ग्रेटेस्ट कमबैक’ नामक एक विशेष डॉक्यूमेंट्री-शृंखला का निर्माण किया है, जिसका प्रीमियर (प्रसारण) 14 जनवरी को होगा और इसमें 72 साल के गावस्कर की टिप्पणी भी है.

Next Article

Exit mobile version