सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली सहित ये पूर्व क्रिकेटर WTC फाइनल में करेंगे कमेंट्री, यहां देखें पूरी लिस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने अपने कमेंट्री पैनल की सूची जारी कर दी है. इसमें महान सुनील गावस्कर के साथ सौरव गांगुली और हरभजन सिंह के भी नाम शामिल हैं. अंग्रेजी कमेंट्री का जिम्मा रवि शास्त्री के कंधों पर है.
आईपीएल 2023 का खुमार अब क्रिकेट प्रेमियों के सिर ने उतर रहा है और सबकी निगाहें 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर होगी. सीएसके ने इस बार पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है. करीब तीन महीने के ब्रेक के बाद टीम इंडिया वापस एक्शन में आयेगी. इंग्लैंड के द ओवल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लगभग तैयार है.
दुनिया के टॉप दो टीमों की भिड़ंत
दुनिया की टॉप दो टीमों के मुकाबले के लिए आधिकारिक टीवी और डिजिटल प्रसारकों, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉटस्टार ने भी कमर कस ली है. चैनल ने कमेंट्री के लिए अपने खास कमेंटेटर्स का नाम जारी किया है. कमेंट्री बॉक्स में हिंदी फीड के लिए हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, दीप दासगुप्ता और एस श्रीसंत के साथ अंग्रेजी फीड/वर्ल्ड फीड के लिए प्रसिद्ध दिग्गज रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन और नासिर हुसैन होंगे.
Also Read: शुभमन गिल WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ायेंगे धज्जियां, रिकी पोंटिंग ने किया दावा
पांच भाषाओं में होगी कमेंट्री
कमेंटेटरों की यह शानदार टीम मैच देखने के अनुभव को और भी बढ़ा देगी. इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का उत्साह बढ़ेगा. वे सभी विश्लेषण, दिलचस्प घटनाएं और आकर्षक चर्चा करेंगे जो दर्शक और प्रशंसकों को और अधिक रोमांचित करेगा. प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी उपलब्ध होगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पांच भाषा फीड के लिए कमेंटेटरों की सूची बनायी गयी है.
कमेंटेटर्स की सूची
अंग्रेजी – रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन और नासिर हुसैन.
हिंदी – हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, दीप दासगुप्ता और एस. श्रीसंत.
तमिल – यो महेश, एस. रमेश, एल. बालाजी और एस. श्रीराम.
तेलुगु – कौशिक एनसी, आशीष रेड्डी, टी. सुमन और कल्याण के.
कन्नड़ – विजय भारद्वाज, श्रीनिवास एम, बी चिपली, पवन देशपांडे और सुनील जे.