Loading election data...

T20 World Cup: सुनील गावस्कर ने बताया कैसे ऋषभ पंत और कार्तिक दोनों को मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह

टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बताया कि किस प्रकार ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. उन्होंने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या को गेंदबाज के रूप में रखा जाता है तो दोनों को मौका मिल जायेगा.

By Agency | October 21, 2022 12:29 AM

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप में अगर हार्दिक पंड्या को भारत पांचवां गेंदबाजी विकल्प बनाता है तो दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिल सकता है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम रविवार को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. टीम इंडिया के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक दो विकल्प हैं.

गावस्कर ने कही यह बात

भारतीय टीम प्रबंधन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम संयोजन पर विचार कर रहा होगा. पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि दोनों को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. गावस्कर के स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ से कहा कि अगर वे छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हैं और हार्दिक पंड्या छठा गेंदबाज होता है तो फिर पंत को शायद टीम में जगह नहीं मिले.

Also Read: टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर केंद्र सरकार लेगी फैसला, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कही यह बात
टीम को बायें हाथ के बल्लेबाज की जरूरत

गावस्कर ने आगे कहा कि लेकिन अगर वे हादिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में उतारने का फैसला करते हैं तो ऋषभ पंत के पास छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका होगा और कार्तिक सातवें नंबर पर आ सकता है जिसके बाद चार गेंदबाज उतरेंगे. ऐसा हो सकता है, लेकिन इसके लिए हमें इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि वे निश्चित तौर पर टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे जो इतनी अच्छी फॉर्म में है.

कितने नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे पंत

कभी-कभी आप अपने आप से पूछ सकते हैं कि ऋषभ पंत को कितने ओवर खेलने को मिलेंगे? उन्होंने कहा, ‘क्या उन्हें तीन या चार ओवर खेलने को मिलेंगे? तीन या चार ओवर, क्या कार्तिक या ऋषभ बल्लेबाज हैं? ये सभी हालात हैं जिन पर उन्हें गौर करना है और फैसला करना है.’ गावस्कर ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के संदर्भ में कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में देखकर लगा कि उन्होंने पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है.

Next Article

Exit mobile version