सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज को दी चेतावनी, कहा- वर्ल्ड कप टीम में कैसे मिलेगी जगह

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में से दो मुकाबले जीत लिए हैं. दोनों मैचों में ईशान किशन को ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन कमाल नहीं कर सके. अब महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें चेतावनी दी है और कहा है कि ऐसे वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2022 9:20 PM
an image

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में बल्ले से खराब वापसी के बाद भारत के होनहार 23 वर्षीय स्टार को एक बड़ी चेतावनी दी है. चोटिल केएल राहुल की गैरमौजूदगी में घरेलू सीरीज के दोनों मैचों में पारी की शुरुआत करने वाले ईशान किशन ने दूसरे मैच में 10 गेंद में केवल 2 रन बनाए.

दूसरे मैच में ईशान ने 10 गेंद पर 2 रन बनाए

इससे पहले मैच में ईशान किशन ने 42 गेंद खेले और अपनी पारी में संघर्ष करते दिखे और केवल 35 रन ही बना सके. ईशान किशन की कोलकाता की पारी का आकलन करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान किशन ने छोटी गेंदों के खिलाफ संघर्ष किया है और ईडन गार्डन्स की पिच ने संकेत दिया है कि शुक्रवार को भी यह खिलाड़ी फेल हुआ, इसने इस युवा खिलाड़ी की परेशानी को और बढ़ा दिया.

Also Read: Tata IPL Auction 2022: ईशान किशन-दीपक चाहर को धोनी से अधिक सैलरी, देखें महंगे खिलाड़ियों की सूची
ईशान किशन को उछाल से होती है परेशानी

महान बल्लेबाज ने संकेत दिया कि ऑस्ट्रेलिया में इस प्रकार की पिचों की पेशकश के साथ, जहां अगला टी-20 विश्व कप खेला जायेगा, भारत अन्यथा देखना चाहेगा. इससे पता चला कि जब तक गेंद उसके आधे हिस्से में नहीं होती, क्योंकि वह इतना लंबा नहीं है, अगर पिच में थोड़ी अतिरिक्त उछाल है तो वह संघर्ष करता है.

उछाल वाली पिचों पर ही होगा वर्ल्ड कप : गावस्कर

गावस्कर ने कहा कि आज उछाल भी था और थोड़ी हलचल भी. यह वह नहीं है जिसकी उसे आदत है. हमने उसे आईपीएल में देखा है, जहां धीमी पिचें होती हैं, जिसमें ज्यादा मूवमेंट नहीं होता है और फिर आप लाइन के माध्यम से खेल सकते हैं. उन्होंने आज पूरी तरह से देखा. और वे अच्छे संकेत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में आपको इस तरह की पिचें मिलेंगी. अगर आप मिशन मेलबर्न को देख रहे हैं… क्योंकि वहां पिचें होने पर आपको इस तरह की चीजें मिलेंगी.

Also Read: IPL 2022 Mega Auction: ईशान किशन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, सुरेश रैना का सफर समाप्त
रुतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है मौका

महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे अगले मैच में उसे एक और कोशिश देंगे या गायकवाड़ को लायेंगे. भारत के पास सीरीज में एक और मैच बचा है, जो रविवार को खेला जायेगा. यह देखना बाकी है कि प्रबंधन ईशान के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में कायम रहता है या तीसरे गेम के लिए रुतुराज गायकवाड़ के साथ जाता है.

Exit mobile version