11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई इंडियंस के बाद SRH कर सकता है अपनी कप्तानी में बदलाव, इस भारतीय खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कमान

आईपीएल 2024 के शुरू होने में कुछ महीने शेष है. मुंबई इंडियंस के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी टीम की कप्तानी में कुछ बड़े फेर बदल कर सकती है. संभावना जताई जा रही है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद यह कदम उठा सकती है.

आईपीएल 2024 के शुरू होने में कुछ महीने शेष है. आईपीएल के शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस टीम में कुछ बड़े बदलाव को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रही है. आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिसकी वजह से वह सवालों के घेरे में आ गई है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तान के पद से हटाकर भारतीय टीम के घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी सौंप दी है. मुंबई इंडियंस के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी टीम की कप्तानी में कुछ बड़े फेर बदल कर सकती है. संभावना जताई जा रही है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद यह कदम उठा सकती है.

हैदराबाद कर सकता है अपनी कप्तानी में बदलाव

आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों ने लगभग अपनी रणनीति तैयार कर ली है. 19 दिसंबर को दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च कर अपने खेमे को मजबूत किया है. हालांकि, इससे पहले पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लिया. दरअसल, नीता अंबानी की स्वामित्व वाली इस फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान में बदलाव किया है. टीम ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से मुक्त करके उनकी जगह हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंप दी. इसके बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद भी बड़ा कदम उठाने का फैसला कर सकती है. एसआरएच अपनी टीम में बदलाव करते हुए ये जिम्मेदारी टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को दे सकती है.

मयंक अग्रवाल को है कप्तानी का अनुभव

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मारक्रम को कप्तान नियुक्त किया था. लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. आईपीएल 2023 में हैदराबाद टीम ने 14 मुकाबले खेले थे. जिसमे से उन्होंने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. इस प्रदर्शन की वजह से उसके संस्करण का अंत अंक तालिका में दसवें स्थान पर रहकर हुआ था. ऐसे में अब सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के लिए मयंक अग्रवाल को कप्तान बना सकती है. आईपीएल के मंच पर उन्हें कप्तानी का अनुभव है. इसके अलावा हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024 के लिए कर्नाटक टीम की जिम्मेदारी दी है.

साल 2022 में सभाल चुके हैं पंजाब किंग्स की कमान

मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में नामित किया गया था और फ्रेंचाइजी द्वारा 12 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया था. लेकिन कप्तान के रूप में वह बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. उन्होंने 13 मैचों में 16.33 की औसत से सिर्फ 196 रन बनाए थे.

8.25 करोड़ में हैदराबाद के हुए मयंक

मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा. मयंक के लिए पंजाब किंग्स और आरसीबी ने बोली की शुरुआत की. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स बीच में कूद पड़ी. पंजाब और आरसीबी के हटने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर चेन्नई से हुई. लेकिन अंत में हैदराबाद ने बाजी मार ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें