इन बल्लेबाजों ने आईपीएल के पावरप्ले में ठोके हैं सबसे अधिक रन, देखें लिस्ट
आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले मेन बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाए हैं. चलिए जानते हैं सूची में कौन-कौन शामिल है.
आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम है.
साल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में रैना ने पावरप्ले में 25 गेंद खेले और 87 रन ठोक दिए थे.
227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की शुरुआत खराब रही थी लेकिन रैना ने जमकर रन बरसाए थे.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट हैं, उन्होंने 2009 में सेंचुरियन में दिल्ली के खिलाफ 74 रन बनाए थे.
गिलक्रिस्ट ने अपनी पारी में 25 गेंदों का सामना करते हुए पांच छक्के और नौ चौके लगाए.
2021 में भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 22 गेंदों में 63 रन ठोक दिए थे.
उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अबू धाबी में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से यह पारी खेली थी.
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 62 रन बनाए थे.
ईडन गार्डन्स में खेली गई जायसवाल की इस पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल थे.