10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश रैना ने Amsterdam में खोला इंडियन रेस्टोरेंट, तो विराट कोहली ने किया यह वादा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने नीदरलैंड की राजधानी Amsterdam में एक भारतीय रेस्टोरेंट खोला है. उनकी इस नयी पारी पर विराट कोहली ने उन्हें बधाई दी है. विराट ने साथ ही यह भी वादा किया कि वह जब भी नीदरलैंड जायेंगे, रैना के रेस्टोरेंट में भी जरूर जायेंगे.

टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने नयी पारी की शुरुआत की है. पिछले कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहने के बाद रैना ने नीदरलैंड की राजधानी Amsterdam में अपना रेस्टोरेंट खोला है. इसका नाम ‘रैना इंडियन रेस्टोरेंट’ है. इस रेस्तरां का उद्देश्य देश की विविध और जीवंत पाक कला का प्रदर्शन करते हुए भारत के प्रामाणिक स्वादों को यूरोप में लाना है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उनके रेस्टोरेंट में आने का वादा किया है.

खुद खाना पकाते नजर आये रैना

सुरेश रैना भोजन और खाना पकाने के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने नये उद्यम के लिए उत्साह व्यक्त किया. खुद एक शौकीन रसोइये के रूप में वह अपने इस नये रेस्टोरेंट की रसोई में खाना पकाते नजर आये. वह अपने ग्राहकों को एक यादगार भोजन अनुभव प्रदान करना चाहते हैं. यह रेस्टोरेंट न केवल स्वादिष्ट भोजन का वादा करता है, बल्कि परोसे जाने वाले प्रत्येक व्यंजन में गुणवत्ता की प्रतिबद्धता भी रखता है.

Also Read: IPL के बाद अब इस विदेशी लीग में बल्ले से धमाका करते नजर आएंगे सुरेश रैना, नीलामी के लिए दिया नाम
विराट कोहली ने शेयर की स्टोरी

विराट कोहली ने अपने पूर्व साथी को बधाई देते हुए अपना समर्थन दिया है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने रैना के नये रेस्टोरेंट का फोटो इस्तेमाल किया है. उन्होंने रैना को बधाई देते हुए उनके उस रेस्टोरेंट में आने का वादा भी किया. कोहली ने कहा, “बहुत अच्छा भाई सुरेश रैना. बधाई हो और अगली बार जब हम एम्स्टर्डम में होंगे तो हम निश्चित रूप से आयेंगे.”


रैना ने दी यह जानकारी

रैना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘उत्तर भारत के समृद्ध मसालों से लेकर दक्षिण भारत की सुगंधित करी तक, रैना इंडियन रेस्तरां मेरे प्यारे देश की विविध और जीवंत पाक कला को एक याद करता है.’ उन्होंने लिखा कि जो चीज रैना रेस्टोरेंट को अलग करती है, वह सिर्फ भोजन नहीं है, बल्कि हमारे द्वारा परोसे जाने वाले प्रत्येक व्यंजन की गुणवत्ता, रचनात्मकता और अत्यधिक आनंद के प्रति अटूट प्रतिबद्धता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें