Suresh Raina Retirement: सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, पढ़ें उनका पोस्‍ट

Suresh Raina Retirement: अब सुरेश रैना ने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी रैना ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. सुरेश रैना की बात करें तो उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाये.

By Amitabh Kumar | September 6, 2022 12:52 PM

Suresh Raina Retirement: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रैन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इसका मतलब यह है कि अब सुरेश रैना ने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी रैना ने खुद सोशल मीडिया पर दी है.


सुरेश रैना का ट्वीट

क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मुझे मेरे देश भारत और अपने राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्‍य की बात रही. रैना ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और चेन्नई सुपर किंग्स का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि अपने देश और राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं. बताया जा रहा है कि भारत या घरेलू स्तर पर सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग में भाग नहीं ले सकते हैं और ऐसे में रैना के लिए विश्वभर की टी-20 लीग में खेलने के लिए संन्यास लेना जरूरी था.

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

यदि आपको याद हो तो इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. लेकिन वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी वे खेल रहे थे. हालांकि, पिछले आईपीएल 2022 सीजन की बात करें तो उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था.

Also Read: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ चलेगा विराट कोहली का बल्‍ला ? एशिया कप में ‘करो या मरो’ की स्‍थिति
सुरेश रैना ने खेले 226 वनडे इंटरनेशनल

सुरेश रैना की बात करें तो उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाये. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया और 5615 रन अपने बल्‍ले से ठोके. इसमें पांच शतक शामिल हैं. वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले सुरेश रैना ने खेले जिसमें उन्होंने 1604 रन बनाये.

अगले साल दक्षिण अफ्रीका की नयी टी-20 लीग

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना अगले साल दक्षिण अफ्रीका की नयी टी-20 लीग में खेलते हुए देखा जा सकता है. इस लीग की सभी छह टीमों का स्वामित्व आईपीएल के मालिकों के पास है. रैना ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच अक्टूबर 2021 में चेन्नई की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अबू धाबी में खेला था.

Next Article

Exit mobile version