19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: सुरेश रैना की होगी आईपीएल में वापसी? गुजरात टाइटंस के फैन्स बोले- मिस्टर IPL लाओ

सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर खबर मीडिया में तेजी से चल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सुरेश रैना की आईपीएल में वापसी हो सकती है. दरअसल गुजरात टाइटंस से जेसन रॉय के नाम वापस लेने के बाद से फैन्स ने एक अभियान छेड़ दिया है. जिसमें सुरेश रैना को आईपीएल में वापस लाने की मांग हो रही है.

टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस समय टॉप ट्रेंड पर हैं. आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना के अनसॉल्ड रहने फैन्स को बड़ा झटका लगा. लेकिन इस समय जो खबरें चल रही हैं, उसे जानकर फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गयी है.

सुरेश रैना की होगी आईपीएल में वापसी?

सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर खबर मीडिया में तेजी से चल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सुरेश रैना की आईपीएल में वापसी हो सकती है. दरअसल गुजरात टाइटंस से जेसन रॉय के नाम वापस लेने के बाद से फ्रेंचाइजी टीम के फैन्स ने एक अभियान छेड़ दिया है. जिसमें सुरेश रैना को आईपीएल में वापस लाने की मांग हो रही है. फैन्स रैना को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि मिस्टर आईपीएल को गुजरात की टीम से जोड़ा जाए.

Also Read: Suresh Raina Unsold: पूर्व क्रिकेटर बोले- सुरेश रैना ने धोनी और चेन्नई का विश्वास तोड़ा, खो दी इमानदारी

रैना ने ट्वीट किया और पुष्पा स्टाइल में कहा- फायर है मैं

आईपीएल में वापसी की चर्चा के बीच सुरेश रैना ने अल्लू अर्जुन के एक्शन में अपनी एक तसवीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, फायर है…. रैना के इस रिएक्शन को फैन्स आईपीएल में वापसी से जोड़ कर देख रहे हैं.

गुजरात टाइटंस से कैसे जुड़ सकते हैं सुरेश रैना? क्या है संभावना

जेसन रॉय के आईपीएल 2022 से नाम वापस लेने के बाद से गुजरात टाइटंस की टीम रिप्लेसमेंट के तौर पर नये खिलाड़ी की लगाता तलाश में है. वैसे में नयी फ्रेंचाइजी टीम रैना को टीम का हिस्सा बना सकती है. ऐसी संभावना इसलिए जतायी जा रही है, क्योंकि सुरेश रैना पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. जब स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान की टीम को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था, तक गुजरात लायंस की टीम आईपीएल में दो साल हिस्सा ली थी, जिसकी अगुआई रैना की थी. तो इस लिहाज से टीम रैना पर विचार कर सकती है. दूसरी वजह है कि रॉय को टीम ने 2 करोड़ में खरीदा था और रैना का बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये था.

गुजरात की टीम के पास कोई बड़ा नाम नहीं

गुजरात टाइटंस की टीम ने युवा खिलाड़ियों की फौज खड़ी कर दी है. जिसमें हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. लेकिन टीम में अनुभवी बल्लेबाज की कमी नजर आती है. वैसे में टीम सुरेश रैना पर विचार कर सकती है. सुरेश रैना को आईपीएल का सबसे सफल खिलाड़ी माना जाता है. रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाते हैं. रैना ने 205 मैच खेले हैं, जिसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से कुल 5528 रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें