14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ने जब सुरेश रैना से कहा- मजा आएगा देख…रैना ने सुनाया माही के साथ IPL का 13 साल पुराना गुदगुदाने वाला किस्सा

रैना ने अपनी किताब में आइपीएल निलामी का एक किस्सा साझा किया है. सुरेश रैना ने एक किताब ‘बिलीव’ में ये जानकारी देते हुए बताया, आईपीएल नीलामी हो रही थी, सभी को इस बात का इंतजार था कि मैं कौन सी टीम से खेलूंगा.

क्रिकेट जगत में महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना दोस्ती जगजाहिर है. मैदान के अंदर और बाहर भी दोनों दोस्तों की जुगलबंदी काफी अच्छी है. दोनों दिग्गजों के दोस्ती का अंदाजा भी इस बात से लगाया जा सकता है कि जब पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर धौनी के संन्यास के एक घंटे बाद सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. एक साथ संन्यास के फैसले ने दोनों की दोस्ती पर और भी मुहर भी लगा दी. वहीं अब सुरेश रैना ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी ‘बिलीव’में एक कैप्टन कूल के साथ एक मजेदार किस्सा बताया है.

बता दें कि रैना ने अपनी किताब में आइपीएल निलामी का एक किस्सा साझा किया है. सुरेश रैना ने एक किताब ‘बिलीव’ में ये जानकारी देते हुए बताया, आईपीएल नीलामी हो रही थी, सभी को इस बात का इंतजार था कि मैं कौन सी टीम से खेलूंगा. जब चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने मुझे खरीदा तो मुझे बेहद खुशी हुई. इसका ये मतलब था कि माही भाई और मैं एक ही टीम से खेलेंगे. रैना ने इस किस्सा को साझा करते हुए कहा कि बताया कि निलामी के तुरंत बाद मैंने उनसे बात की.

Also Read: India Tour Of Engaland: न्यूजीलैंड के प्लान को फेल करने के लिए कोहली का मास्टर प्लान, इंग्लैंड ले जा रहे हैं अपना ‘सीक्रेट हथियार’

रैना ने बाताया कि सीएसके द्वारा खरीदे जाने के बाद मैंने धोनी से बात की. हमेशा की तरह, धोनी ने इसे छोटा और सरल रखा, उन्होंने केवल तीन शब्द कहे ‘मज़ा आएगा देख. रैना ने आगे कहा कि आईपीएल में इतने सालों से खेलते हुए हमारे रिश्ते और मजबूत हुआ हैं. रैना ने आगे कहा कि चेन्‍नई की टीम में मैथ्‍यू हेडन, मुथैया मुरलीधरन और स्‍टीफन फ्लेमिंग जैसे खिलाड़ी भी थे और मैं ये सोचकर खुश था कि मैं इसी टीम में हूं. बता दें कि 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी उस समय चेन्नई ने रैना को 91 लाख में खरीदा था.

बता दें कि आइपीएल में रैना का सफर काफी शानदार रहा है. चेन्नई की तरफ से खेलते हुए रैना ने कई यादगार पारियां खेली हैं और कई बार टीम को जीत दिलाया है. सुरेश रैना के नाम आईपीएल के इतिहास में 5491 रन हैं और वो आईपीएल के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रैना के नाम आईपीएल में 39 अर्धशतक भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें