श्रीलंका में एकदिवसीय और टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने के बाद शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया स्वदेश लौट आयी है लेकिन सूर्य कुमार यादव और पृथ्वी शाॅ 31 जुलाई को कोलंबो से यूनाइटेड किंगडम के लिए उड़ान भरेंगे. ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में टीम इंडिया को ज्वाइंन करेंगे.
cricbuzz.com के अनुसार हालांकि श्रीलंका उन देशों में शामिल जाना है जहां के लिए यूके ने यात्रा प्रतिबंध लगा रखे हैं, लेकिन यूके सरकार ने खिलाड़ियों के लिए विशेष नियम बनाये हैं और उन्हें यात्रा की अनुमति दी जा रही है.
इस नियम के तहत ब्रिटेन सरकार खिलाड़ियों को अपने देश में आने की अनुमति प्रदान करता है. यूरो कप और विंबलडन के लिए भी खिलाड़ियों को इसी नियम के तहत इंग्लैंड में प्रवेश की अनुमति दी गयी थी.
गौरतलब है कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही तीन खिलाड़ी चोटिल हो गये थे जिसके बाद उनका रिप्लेसमेंट मांगा गया था और बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शाॅ को इंग्लैंड जाने की अनुमति प्रदान की.
इंग्लैंड पहुंचने के बाद नियमानुसार पृथ्वी शाॅ और सूर्य कुमार यादव को 10 दिनों तक कोरेंटिन रहना होगा. दूसरा टेस्ट 12 अगस्त को शुरू हो रहा है, इससे पहले दोनों टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट घोषित कर दिये जायेंगे.
भारतीय टीम चार अगस्त से इंग्लैंड में पहला टेस्ट खेलेगी. इंग्लैंड में भारत पांच टेस्ट मैच खेलने वाली है, यही वजह है कि भारत का यह दौरा काफी लंबा है.
Posted By : Rajneesh Anand