Suryakumar Yadav आईपीएल में दिखाएंगे जलवा, घुटने की हुई सफल सर्जरी
सूर्यकुमार यादव अपनी टखने की चोट के कारण लगभग एक महीने से टीम से बाहर चल रहे है. पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव बुरी तरह चोटिल हो गए थे. सूर्या के टखने की सर्जरी पूरी हो गई है इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दिया है.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी टखने की चोट के कारण लगभग एक महीने से टीम से बाहर चल रहे है. पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव बुरी तरह चोटिल हो गए थे. उनके टखने में चोट आई थी. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. उनके टखने के लिगामेंट्स फट गए थे. इसी के बाद तय हो गया था कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ेगा. सूर्यकुमार यादव के टखने की सर्जरी पूरी हो गई है इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दिया है. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे. सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘सर्जरी हो गई है. मेरी फिक्र और मेरे स्वास्थ्य के लिए दुआएं करने के लिए मैं सभी का आभारी हूं. और मैं आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुश हूं कि मैं जल्द ही वापसी करूंगा.’
Surgery done✅
I want to thank everyone for their concerns and well wishes for my health, and I am happy to tell you all that I will be back very soon 💪 pic.twitter.com/fB1faLIiYT
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) January 17, 2024
Also Read: T20 World Cup 2024: भारतीय टीम में शामिल होंगे शिवम दुबे! जानें क्या कहते हैं रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका में लगी थी चोट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में फील्डिंग के दौरान सूर्या का टखना मुड़ गया था. इस मुकाबले की पहली पारी में सूर्या ने लाजवाब शतक जमाया था. इसके बाद जब दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी आई तो तीसरे ओवर में प्रोटियाज बल्लेबाज द्वारा लगाए गए एक शॉट को रोककर गेंद को थ्रो करने के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें फौरन फिजियो द्वारा मैदान से बाहर ले जाया गया था. हालांकि मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव यह कहते नजर आए थे कि मैं ठीक हूं. मैं चल सकता हूं. यानी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.
सूर्या की आईपीएल में लौटने की उम्मीद
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के बाद पिछले हफ्ते सूर्यकुमार यादव के टखने का स्कैन कराया गया था. चोट की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अब अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. सूर्या के स्वस्थ को देखते हुए ये प्रतीत हो रहा है कि सूर्या आईपीएल में वापसी कर सकते हैं.
Also Read: रिटायर्ड आउट होकर लौटे रोहित शर्मा! जानें क्या है SUPER OVER के नियम
टी20 वर्ल्ड कप में मचा सकते हैं धमाल
इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका करने वाले हैं. सूर्या की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में सूर्या ने शानदार शतक जड़ा था और फिल्डिंग के दौरान गेंद को उठाकर वापस विकेटकीपर की ओर फेंकते समय अपना टखना मुड़ गया. मैदान के बाहर ले जाने में फिजियो ने उनकी मदद की. भारत ने वह मैच 106 रन से जीता और सूर्यकुमार अपनी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. मैच के बाद सूर्या से जब उनसे चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अच्छा हूं मैं चलने में सक्षम हूं इसलिए यह उतना गंभीर नहीं है
स्कैन में चोट की गंभीरता का पता चला
भारत लौटने के बाद जब सूर्या के टखने का स्कैन हुआ तो इसे ग्रेड II लेवल का फ्रैक्चर बताया गया. सूर्या को इससे उबरने में करीब आठ हफ्ते लग सकते हैं. दूसरी ओर वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लगने के बाद हार्दिक पांड्या अब तक मैदान से दूर हैं. उनका कोई अपडेट भी नहीं है कि वह कब लौटेंगे, ऐसे में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी वापस से सौंपी है.
Also Read: एमएस धोनी के मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा? जानें
टी20 में सूर्या ने जड़े 4 शतक
सूर्यकुमार यादव पिछले साल पूरे फॉर्म में थे. वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद इस प्रारूप में 2000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर सूर्या टी20 प्रारूप में सर्वाधिक शतकों के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के बराबर पहुंच गए थे. सभी ने टी20 में चार-चार शतक जड़े थे. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के साथ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक जड़कर पांच शतक के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं.