12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Suryakumar Yadav नहीं रहे दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज, इस खिलाड़ी के सिर सजा ताज

Suryakumar Yadav टी20 आई में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज नहीं है. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड इस स्थान पर काबिज हो गए है. केवल दो अंकों से पिछड़कर सूर्या नंबर दो पर पहुंच गए हैं. उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ मैच में फिर से नंबर एक पहुंचने का मौका है.

Suryakumar Yadav टी20 आई में अब दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज नहीं रहे. उनकी जगह पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड आ गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जो खिलाड़ियों के रैकिंग जारी की है, उसमें सूर्यकुमार यादव टी20 आई बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. T20 विश्व कप 2024 में हेड का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. उन्होंने सात मैचों में 255 रन बनाए, जिसमें भारत के खिलाफ 76 रनों की शानदार पारी भी शामिल है. हालांकि उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

भारत के खिलाफ भी हेड ने की शानदार बल्लेबाजी

ट्रैविस हेड टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने सूर्यकुमार यादव से शीर्ष स्थान हासिल किया. सूर्या दिसंबर 2023 से नंबर एक पर थे. हेड ने बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ शून्य और भारत के खिलाफ 76 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली. वहीं, सूर्या ने अफगानिस्तान के खिलाफ 53, बांग्लादेश के खिलाफ 6 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रन बनाए.

T20 World Cup 2024: भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में हार से चाहेगा बचना

T20 World Cup: Inzamam-ul-Haq ने IND पर AUS के खिलाफ बॉल-टैम्परिंग का लगाया आरोप

सूर्या के पास फिर से नंबर वन बनने का मौका

हालांकि, सूर्यकुमार के पास जल्द ही अपना नंबर एक पर पहुंचने का मौका है. ट्रैविस हेड केवल दो अंकों से आगे हैं और टी20 वर्ल्ड कप में उनका सफर समाप्त हो गया है. जबकि, सूर्या सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेलेंगे. उस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर सूर्या, हेड से आगे निकल सकते हैं. हेड के नंबर वन बनने से रैंकिंग में फिल साल्ट, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम एक-एक स्थान नीचे खिसक गए हैं. शीर्ष दस में एकमात्र अन्य भारतीय यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में एक भी मैच नहीं खेला है.

गेंदबाजी में राशिद खान को हुआ फायदा

गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड के आदिल राशिद 719 रेटिंग के साथ नंबर एक पर हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान दो स्थान उछलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा तीसरे नंबर पर बरकरार हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं. वेस्टइंडीज के अकील होसेन तीन स्थान खिसककर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. टॉप 10 में एक मात्र भारतीय अक्षर पटेल हैं्, जो आठवें नंबर पर काबिज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें