IND vs NZ: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर, Rishabh Pant के लिए बाबा महाकाल से की प्रार्थना

IND vs NZ Mahakaleshwar temple: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का दर्शन किया. सूर्यकुमार यादव ने कहा, हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है.

By Sanjeet Kumar | January 23, 2023 8:50 AM

Indian Cricketer Mahakaleshwar temple: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार 24 जनवरी को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया रविवार को इंदौर पहुंच गई है. वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और बाबा महाकाल की भस्म आरती की. साथ ही उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की.

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Ujjain) में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए सूर्यकुमार ने बताया कि ‘हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है. हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच का इंतजार है. बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत का दिल्ली से रुड़की जाते वक्त कार का एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को कई गंभीर चोट लगी. बाद में उनके लिगामेंट की सर्जरी भी हुई. फिलहाल वह मुंबई के धीरू भाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं.


न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार 24 जनवरी को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच इंदौर होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले भारत दूसरे वनडे में मेजबान टीम को 8 विकेट से हराकर इस तीनों मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है. टीम इंडिया ने पहले वनडे में कीवी टीम को 12 रन से हराया था. इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 208 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब भारतीय टीम तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

Also Read: IND vs NZ ODI: रोहित शर्मा की भूलने की आदत पर विराट कोहली का पुराना वीडियो वायरल, यहां देखें…

Next Article

Exit mobile version