दुबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से करते हुए कहा है कि उनके पास भी दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी की तरह मैदान में चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि उन्हें टी20 विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ के नये एपिसोड में कहा, सूर्या (यादव) मैदान के चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता रखता है ठीक उसी तरह जैसे कि एबी डिविलियर्स किया करते थे.
पोंटिंग ने कहा कि वह हर तरह के शॉट खेल सकता है चाहे वह लेट कट हो या विकेटकीपर के सिर के ऊपर से लगाया गया शॉट. वह जमीन से चिपकता हुआ शॉट भी लगा सकता है. उन्होंने कहा, वह लेग साइड मैं बहुत अच्छे शॉट लगाता है विशेषकर डीप स्क्वायर लेग पर लगाये गये उसके फ्लिक दर्शनीय होते हैं. वह तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों का अच्छा खिलाड़ी है.
सूर्यकुमार ने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैचों में 672 रन बनाये हैं. वह आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर हैं. पोंटिंग ने कहा, वह बेहद आकर्षक खिलाड़ी है और मुझे पूरा विश्वास है कि और टी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल होगा. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों को उनका खेल पसंद आयेगा.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान से पूछा गया कि सूर्यकुमार को भारतीय एकादश में किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए तो उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि उन्हें शीर्ष चार में होना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि वह पारी का आगाज करें. मुझे लगता है कि उनके लिए नंबर चार सबसे आदर्श होगा.’ टी-20 विश्वकप इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा.
Also Read: Suryakumar Yadav: जानें सूर्यकुमार यादव को किसने दिया SKY नाम, पहली बार सुन क्या था उनका रिएक्शन?