24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल नहीं, सूर्या ने 8 साल पहले पकड़ा था सबसे अहम कैच

Suryakumar Yadav's post: T20 World Cup 2024 समाप्त हो गया है. सूर्यकुमार यादव ने मैच में आखिरी समय पर अहम कैच लपकते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन अब सूर्या ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन का सबसे अहम कैच 2024 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं बल्कि 8 साल पहले पकड़ा था.

Suryakumar Yadav’s post: T20 World Cup 2024 समाप्त हो गया है. भारतीय टीम ने इस अभियान को जीत के साथ समाप्त किया है. फाइनल मुकाबले में किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो वो हैं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार यादव ने मैच में आखिरी समय पर अहम कैच लपकते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद हर जगह उनकी जय जयकार की गूंज सुनने को मिली. हर गली, नुक्कड़ और चौक-चौराहे पर सभी केवल सूर्या के द्वारा लिए गए कैच की ही बात कर रहे थे. लेकिन अब सूर्या ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन का सबसे अहम कैच 2024 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं बल्कि 8 साल पहले पकड़ा था. तो आइए जानते हैं कि क्या है सूर्या का 8 साल पहले पकड़ा हुआ सबसे अहम कैच.

Suryakumar Yadav’s post: सूर्या ने सोशल मीडिया में साझा की तस्वीर

सूर्या (Suryakumar Yadav) ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट साझा करते हुए अपने 8 साल पुराने सबसे अहम कैच के बारे में बताया. दरअसल यहां सूर्या अपनी शादी के बारे में बात कर रहे थे. सूर्या ने बीते रविवार (07 जुलाई) अपनी शादी की 8वीं सालगिरह का जश्न मनाया, जिस उन्होंने अपने जीवन का सबसे अहम कैच बताया. सूर्या ने अपनी वाइफ देविशा शेट्टी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कल उस कैच को 8 दिन हो गए लेकिन मेरा सबसे अहम कैच वास्तव में 8 साल पहले था.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘8 साल पहले, अनंत साल बाकी.’ सूर्या ने यह पोस्ट बीते सोमवार (08 जुलाई) को शेयर की.

Suryakumar Yadav’s post: कॉलेज में हुई थी दोनों की मुलाकात

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सूर्या और देविशा शेट्टी की मुलाकात साल 2016 में कॉलेज हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती बढ़ी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. फिर 6 साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. देविशा शानदार डांसर हैं और सूर्या उनके डांस पर ही दिल हार बैठे थे.

ऐसा रहा है सूर्या का अंतरराष्ट्रीय करियर

जैसा की हम सभी जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि उन्हें बीसीसीआई और सेलेक्टर टी20 क्रिकेट के लिए अधिक पसंद करते हैं. इसके अलावा वह एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. अब तक भारत के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्या ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 1 टेस्ट, 37 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इकलौते टेस्ट में उन्होंने 8 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उनके बल्ले से 773 और टी20 इंटरनेशनल में 2340 रन निकले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें