24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर बरकरार, राहुल और कोहली टॉप 15 में

ICC T20 Rankings: भारत के सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी ICC T20 रैंकिंग के अपडेट के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. वह टी20 विश्व कप में दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरेंगे. वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान शिर्ष स्थान पर काबिज हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के मुकाबले शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी कर दी गई है. भारत के सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान शीर्ष पर काबिज हैं. जबकि रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली टॉप 15 में अपने स्थान को बरकरार रखा है.

बल्लेबाजों में पाकिस्तान के रिजवान टॉप पर

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 861 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर काबिज हैं. रिजवान ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन के बूते टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त बढ़ा ली है. जबकि सूर्यकुमार यादव 838 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं. वहीं केएल राहुल (13), विराट कोहली (15) और कप्तान रोहित शर्मा (16) सभी ताजा अपडेट में अपने स्थान पर बरकरार हैं. बता दें कि रविवार (23 अक्टूबर) को एमसीजी में दोनों देशों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

Also Read: T20 World Cup: रोहित शर्मा ने बताया पाकिस्तान के खिलाफ कैसे खेलेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप जीतने का लक्ष्य
ऑलराउंडर में शाकिब अल हसन सबसे आगे

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम और न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे से आगे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में एकमात्र बदलाव दसवें स्थान पर हुआ है. न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने 13 पायदान की छलांग लगाई है और 10वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करें कि तो हार्दिक पांड्या ने भी 173 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर बरकरार हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टॉप पर बने हुए हैं. शाकिब ने बांग्लादेश के लिए पिछले दो मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को खिलाफ अपनी स्थिति और मजबूत की है.

गेंदबाजों में मुजीब और केशव महाराज को फायदा

गेंदबाजों में अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान दो स्थान के फायदे के साथ पांचवें और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज एक स्थान ऊपर आठवें स्थान पर आ गए हैं. इसके अलावा गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 705 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर काबिज हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 696 रेटिंग अंक के साथ दूसरे और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 692 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी के पास 688 रेटिंग अंक हैं और वह चौथे स्थान पर हैं. भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की भारतीय तिकड़ी क्रमश: 12वें, 22वें और 23वें स्थान पर है.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: ‘भारत का टॉप-4 में भी पहुंचना मुश्किल’, कपिल देव की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें