आईपीएल में सूर्यकुमार यादव हो जाते हैं माला-माल, जानें कितनी मिलती है सैलरी
आज हम आको बताने जा रहे हैं भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यदाव के आईपीएल के दौरान मिलने वाली सैलरी के बारे में.आईपीएल में सूर्या मुंबई इंडियंस की तरफ स खेलते हैं और एक आईपीएल में करोड़ों कमा लेते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाद सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई थी
सूर्यकुमार पिछले कई सालों से मुंबई इंडियंस के खेल रहे हैं. हालांकि उन्होंने आईपीएल में सिर्फ दो टीमों के लिए ही खेला है.
सूर्या ने साल 2014, 2015, 2016 और 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेला हुआ है.
आइए जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव की आईपीएल में सैलरी कितनी है?
सूर्या ने साल 2011 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था.
सूर्या को साल 2011, 2012 और 2013 में सिर्फ 10 लाख रुपये सैलरी मिलती थी.
उसके बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स में चले गए, जहां उन्हें साल 2014, 2015, 2016 और 2017 में 70 लाख रुपये सैलरी मिलने लगी थी.
वहीं उसके बाद सूर्या दोबारा मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए. उसके बाद उन्हें 2018, 2019 और 2020 में 3 करोड़ 20 लाख सैलरी मिलने लगी थी
हालांकि साल 2021 2022 और 2023 में मुंबई इंडियंस उन्हें 8 करोड़ रुपये सैलरी दे रही है.