हेलीकॉप्टर शॉट में परफेक्शन से लेकर धौनी की तरह जमीन में सोने तक सब कुछ किया सुशांत ने फिल्म को सफल बनाने में

धौनी के करीबी मित्र और उनके जीवन पर बनी फिल्म के सह निर्माता अरूण पांडे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस फिल्म के निर्माण के दौरान बिताये गए क्षणों को याद किया

By Sameer Oraon | June 15, 2020 7:36 AM
an image

महेंद्र सिंह धौनी के करीबी मित्र और उनके जीवन पर बनी फिल्म के सह निर्माता अरूण पांडे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस फिल्म के निर्माण के दौरान बिताये गए कई क्षणों को याद किया जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. सुशांत पर इस शानदार क्रिकेटर को बड़ी स्क्रीन पर उतारने का बड़ा दबाव था लेकिन इस अभिनेता ने इस किरदार को दमदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

भले ही इसके लिए उन्हें पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे के साथ ट्रेनिंग करने के लिए नौ महीने बिताने पड़े हों या फिर धौनी का ट्रेडमार्क शॉट हेलीकॉप्टर के लिए लगातार अभ्यास करना हो, सुशांत ने इनके लिए काफी मेहनत की और इसका अंदाजा उनके ऑन स्क्रीन परफोरमेंस से लगाया जा सकता है.

Also Read: जब सुशांत सिंह राजपूत के ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ को देखकर चौक गये थे धौनी

पांडे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वह फिल्म बनाने के दौरान काफी चिंतित था कि वह धोनी के जीवन को बड़ी स्क्रीन पर बखूबी उतार पाएगा या नहीं. वह फिल्म रिलीज (2016) से पहले काफी दबाव में था. ” पांडे अभी तक सुशांत की मौत पर विश्वास नहीं कर पा रहे, उन्होंने कहा, ‘‘वह मुझे कहता था, उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा करूंगा, वर्ना माही के लाखों प्रशंसक मुझे कभी भी माफ नहीं करेंगे.

लेकिन वह इतना मेहनती था कि मुझे पूरा भरोसा था कि वह अच्छा काम करेगा और उसने किया भी. ” उन्होंने कहा, ‘‘एक दिन हेलीकॉप्टर शॉट का अभ्यास करते हुए उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. हमने सोचा कि वह थोड़ा आराम करेगा और कुछ देर बाद आएगा लेकिन उसने कहा कि ‘मेरे कारण कोइ देर नहीं होनी चाहिए. ‘ और वह एक हफ्ते में ही अभ्यास करने वापस आ गया. ”पांडे ने कहा, ‘‘वह माही से काफी सवाल पूछा करता था, छोटी छोटी चीजें ही अंतर पैदा करती हैं. दोनों बिहार से थे तो उन दोनों के बीच तालमेल बनाने में मदद मिली. ”

उन्होंने कहा, ‘‘मैं, माही और सुशांत दिल्ली में धौनी के एयर इंडिया कॉलोनी मकान में गए थे. माही ने याद किया कि वह कहां बैठते थे, खाते थे तो सुशांत भी किरदार को महसूस करने के लिए ऐसा करता था. घर में ऐसा भी स्थान था जहां माही जमीन पर लेटता था तो सुशांत ने भी ऐसा ही किया. वह धौनी का किरदार निभाने को लेकर खुद को भाग्यशाली मानता था. ”

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेगा, वह इतना जिंदादिल था. लॉकडाउन से पहले हमने साथ में ही जिम सत्र में हिस्स लिया था और हम नियमित रूप से संपर्क में थे. उसके जाने की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा. ”

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version