Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धारियावाड़ तहसील के एक गांव की रहने वाली 13 साल की युवा क्रिकेटर सुशीला मीना को रविवार को राजस्थान सरकार ने सम्मानित किया है. राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सुशीला को क्रिकेट किट और बुके देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस छोटी सी लड़की की प्रतिभा ने सभी को प्रभावित किया है, हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. खेल मंत्री ने सुशीला की गेंद पर बल्लेबाजी भी की, जिसमें वह एक बार बोल्ड भी हो गए. सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में टीम इंडिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान की झलक दिखती है.
RCA उठाएगा सुशीला की ट्रेनिंग का पूरा खर्च
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने घोषणा की कि सुशीला को ट्रेनिंग देने का जिम्मा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने उठाया है. आरसीए ने उन्हें गोद ले लिया है. आरसीए उनके आगे की पढ़ाई जयपुर में रहने का खर्च और ट्रेनिंग का खर्च उठएगी. सुशीला वही लड़की हैं, जिनका एक वीडियो दिसंबर में महान सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट किया था और उनकी जमकर तारीफ की थी.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Budding cricketer Sushila Meena's video in action was shared by Cricket legend Sachin Tendulkar on social media wherein he praised her and posted that her bowling action has shades of Zaheer Khan.
— ANI (@ANI) January 5, 2025
The young cricketer, hailing from a village in… pic.twitter.com/fOsWB1c8K8
यह भी पढ़ें…
सचिन तेंदुलकर के ट्वीट ने बदली सुशीला की दुनिया, गांव की नन्हीं गेंदबाज क्रिकेट में उभरती नई उम्मीद
सिडनी टेस्ट में ‘पिंक किट’ में क्यों नजर आई टीम इंडिया, जानें वजह
भारत के लिए खेलना चाहती हैं सुशीला
सुशीला मीना ने सम्मान के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘मैं पिछले तीन सालों से क्रिकेट खेल रही हूं. मैं गेंदबाजी करती हूं. सभी बच्चे (स्कूल में) खेलते हैं. मैंने खुद खेलना शुरू किया, मैंने दूसरों की देखा-देखी नहीं की. मैं भारतीय टीम में खेलना चाहती हूं.’
#WATCH | Sushila Meena says, "I have been playing Cricket for three years now…I bowl. All children (in the school) play…I started playing on my own; didn't follow suit…I want to play in the team…" https://t.co/Y4V4C5fSkh pic.twitter.com/rHnaQ5F9h8
— ANI (@ANI) January 5, 2025
सुशीला के पिता ने सचिन का जताया आभार
सुशीला के पिता ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. हम सचिन तेंदुलकर को भगवान मानते हैं. इसलिए, हम उन्हें हमारी बेटी के लिए ट्वीट करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. मैं आरसीए को धन्यवाद देना चाहता हूं.’