अब लीजिए! 17 साल से खेल रहा क्रिकेट, अब बॉलिंग ऐक्शन को लेकर बांग्लादेश के इस स्टार पर लगा प्रतिबंध

Shaqib Al Hasan Suspended from Bowling: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन अब एक नई मुसीबत में फंस गए हैं. उनकी गेंदबाजी ऐक्शन को संदिग्ध पाए जाने के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के आयोजित किए जाने वाले सभी मैचों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

By Anant Narayan Shukla | December 14, 2024 8:05 AM

Shaqib Al Hasan Ban from Bowling: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर मुसीबतें एक-एक कर आ रही हैं. पहले बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद उन पर हत्या का मुकदमा हो गया, जिसके बाद वे परिवार सहित अमेरिका में रह रहे थे. अब उन पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) द्वारा उनके ऐक्शन को अवैध करार दिया गया है. इसके साथ ही उन पर ईसीबी के भविष्य में आयोजित आगामी सभी मैचों पर बैन लगा दिया गया है.

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शाकिब पर यह बैन सितंबर में खेले गए एक मैच में शिकायत मिलने के बाद लगाया गया है. काउंटी क्रिकेट की चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलने के दौरान अंपायर स्टीव शॉघनेसी और डेविड मिल्स ने रिपोर्ट दी थी. जिसके बाद दिसंबर महीने की शुरुआत में उनके ऐक्शन की जांच की गई. लाफबॉरो यूनिवर्सिटी में उनका परीक्षण किया गया, जिसमें उनके गेंदबाजी ऐक्शन को अवैध पाया गया है. शाकिब पर यह निलंबन 10 दिसंबर से लागू किया गया है. इसी मैच के बाद उनके ऐक्शन पर प्रतिबंध लगाया गया.

फिर से करानी होगी जांच

शाकिब को निलंबन हटाने के लिए फिर से जांच करानी होगी. इस परीक्षण के दौरान गेंदबाजी करते समय उनकी कोहनी 15 डिग्री से कम मुड़ी होनी चाहिए. इस जांच के बाद ही शाकिब इस टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में खेल पाएंगे. काउंटी क्रिकेट के इस मैच में गेंदबाजी करते समय स्टार आलराउंडर ने 9 विकेट लिए थे. शाकिब ने 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, जिसके बाद उन्होंने वैश्विक क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई.

लंबे कैरियर में शानदार रहा शाकिब का प्रदर्शन

आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन आलराउंडर रहे शाकिब ने हाल ही में टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. शाकिब ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते हुए 447 मैचों में शिरकत की है. शाकिब ने 71 टेस्ट में 4609 रन बनाने के साथ 246 विकेट भी लिए. जबकि 247 एकदिवसीय मैचों में 7570 रन और 317 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. इसके साथ ही 129 टी20I मैचों में बांग्लादेश के लिए खेलते हुए 2551 रन और 149 विकेट लिए है.

Next Article

Exit mobile version