Syed Mushtaq Ali T20: धोनी के चहेते ने बल्ले से लगायी आग, 10 चौकों-3 छक्कों की मदद से जमाया फास्टेस्ट फिफ्टी

गायकवाड़ हाल में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार फार्म थे. जीत के लिये 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 54 गेंद की पारी के दौरान आठ चौके और तीन छक्के जमाकर महाराष्ट्र को पहली जीत दर्ज करने में मदद की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2021 5:53 PM
an image

Syed Mushtaq Ali T20: स्टाइलिश बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने छोटे प्रारूप में प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए 80 रन की पारी खेली जिससे महाराष्ट्र ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ए मैच में पंजाब के खिलाफ सात विकेट से पहली जीत दर्ज की.

गायकवाड़ हाल में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार फार्म थे. जीत के लिये 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 54 गेंद की पारी के दौरान आठ चौके और तीन छक्के जमाकर महाराष्ट्र को पहली जीत दर्ज करने में मदद की.

उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ गुरुवार को भी अर्धशतक जड़ा था लेकिन इसमें टीम 12 रन से हार गयी थी. इससे पहले शुभमन गिल ने 39 गेंद में 44 रन बनाये लेकिन पंजाब के अन्य बल्लेबाज नहीं चल सके. बस गुरकरीत मान सिंह ने 32 गेंद में 41 रन बनाये जिससे टीम 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी.

Also Read: Syed Mushtaq Ali Trophy: दीपक हुड्डा की तूफानी पारी, राजस्थान ने झारखंड को 6 विकेट से हराया

ग्रुप के एक अन्य मैच में तमिलनाडु ने ओड़िशा को एक रन से जबकि गोवा ने पुडुचेरी को नौ रन से हराया.

Exit mobile version