Loading election data...

Ind vs Aus: टी-20 के कप्तान मैथ्यू वेड ने की स्मिथ को फिर से कप्तान बनाने की वकालत, बॉल टेंपरिंग में गयी थी कप्तानी

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कार्यवाहक टी-20 कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने सोमवार को कहा कि स्टीव स्मिथ (Steeve Smith) को अगर दोबारा कप्तानी सौंपी जाये तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. आरोन फिंच के चोटिल होने के कारण वेड ने भारत के खिलाफ रविवार को दूसरे टी-20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली. स्मिथ को 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी थी.

By Agency | December 7, 2020 6:24 PM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कार्यवाहक टी-20 कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने सोमवार को कहा कि स्टीव स्मिथ (Steeve Smith) को अगर दोबारा कप्तानी सौंपी जाये तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. आरोन फिंच के चोटिल होने के कारण वेड ने भारत के खिलाफ रविवार को दूसरे टी-20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली. स्मिथ को 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी थी.

वेड ने कहा, ‘हमारे पास कई अच्छे अगुआ हैं. मुझे कप्तानी दी गई लेकिन टीम में स्मिथ, मोइजेस हेनरिक्स भी हैं जो बीबीएल टीम के कप्तान हैं. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपार अनुभव रखते हैं. हम आपस में बातचीत करके साथ काम करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैदान पर मैं अकेला नहीं होता. फिंच हमारा कप्तान है और हम मिलकर काम करते हैं. स्मिथ भी सलाह देते हैं जो लंबे समय तक शानदार कप्तान रहे. फिर कप्तानी देने पर भी वह अच्छा काम करेंगे.’

अपने बारे में उन्होंने कहा कि 2019 में टीम में वापसी के बाद वह बिल्कुल बदल गये हैं. वेड को 2017-18 एशेज श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन 2018-19 घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने टीम में वापसी की. उन्होंने कहा, ‘मैं 32 साल का हूं और लंबे समय से खेल रहा हूं. अब मैं बिल्कुल अलग खिलाड़ी हूं. पिछले तीन साल में पूरी तरह बदल गया हूं. लगता है कि कैरियर फिर से शुरू हुआ है.’

Also Read: IND vs AUS : धवन ने टी20 में तोड़ा धौनी का रिकॉर्ड, सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने

दोनों टी-20 और श्रृंखला गंवाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘जब आप दो टी-20 हार जाते हैं तो प्रदर्शन की समीक्षा लाजमी है. भारतीय टीम शानदार है और उसके खिलाड़ी अभी आईपीएल खेलकर आये हैं. इस प्रारूप में उनका अभ्यास अच्छा है और हम एक बेहतर टीम से हारे.’

टी-20 विश्व कप की आस्ट्रेलिया की तैयारी के बारे में वेड ने कहा, ‘हमारे पास अच्छे खिलाड़ी है. मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड कल नहीं खेल पाये जिसका असर प्रदर्शन पर पड़ा. हमें विश्व कप के लिये सही संयोजन तलाशना होगा. विश्व कप से छह महीने पहले हमारे पास अधिक संतुलित टीम होगी.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version