Loading election data...

T20 Emerging Asia Cup 2024: पाकिस्तान को रौंदकर श्रीलंका फाइनल में, अब भारत की बारी

T20 Emerging Asia Cup 2024: एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फाइनल में श्रीलंका का सामना भारत या फिर अफगानिस्तान से होगा.

By AmleshNandan Sinha | October 25, 2024 9:21 PM
an image

T20 Emerging Asia Cup 2024: एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है. दूसरा सेमीफाइनल भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. निर्धारित 20 ओवरों में पाकिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम ने 16.3 ओवर में ही 137 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. पाकिस्तानी गेंदबाज केवल तीन ही विकेट आउट कर पाए.

T20 Emerging Asia Cup 2024: 135 के स्कोर पर सिमटा पाक

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत कोई खास नहीं रही. पावर प्ले में ही पाकिस्तान ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. सलामी बल्लेबाज उमर युसूफ ने 46 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रन बनाए. इसके बाद तीन विकेट 10 के स्कोर के नीचे गिर गए. युसूफ के अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन के स्कोर को नहीं छू पाया. दुशान हेमंथा ने श्रीलंका की ओर से 4 विकेट चटकाए. निपुन रनसिका और एशान मलिंगा ने 2-2 विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 136 रनों का लक्ष्य दिया.

IND vs NZ: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय बनें

IND vs NZ: वीडियो में देखें कैसे क्लीन बोल्ड हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली

T20 Emerging Asia Cup 2024: अहान विक्रमसिंघे ने जड़ा पचासा

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को भी पहला झटका जल्दी लगा. यशोधा लंका 11 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में आउट हो गए. उन्हें फिल्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिया गया. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज लाहिरू उदारा और अहान विक्रमसिंघे के बीच 64 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. दोनों ने रनों की गति भी बरकरार रखी. विक्रमसिंघे ने 46 गेंद पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए और उदारा ने 20 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रन बनाए.

T20 Emerging Asia Cup 2024

T20 Emerging Asia Cup 2024: टेबल टॉपर था श्रीलंका

श्रीलंका ने ग्रुप चरण में अपने तीन मुकाबले में से दो में जीत दर्ज कर टेबल टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में जगह बनाई. जबकि ग्रुप ए में भारत टेबल टॉपर था. ग्रुप ए में पाकिस्तान को केवल भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब सेमीफाइनल में हार के बाद पाकिस्तान का खिताब जीतने का सपना टूट गया. दूसरे मुकाबले में भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को हराना होगा. अफगानिस्तान से भारत की कड़ी टक्कर मिल रही है. गेंदबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं, अब बल्लेबाजों की बारी है. भारत को जीतने के लिए 207 रन बनाने होंगे.

Exit mobile version