T20 Emerging Asia Cup: भारत ए को रगड़ कर अफगानिस्तान ए फाइनल में, रमनदीप का पचासा बेकार

T20 Emerging Asia Cup: एसीसी ईमर्जिंग एशिया कप में भारत ए को हराकर अफगानिस्तान ए फाइनल में पहुंच गया है. भारत के कप्तान तिलक वर्मा की अगुआई वाली टीम को सेमीफाइनल में 20 रन से हार मिली है. इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने सभी मैच जीते थे.

By Anant Narayan Shukla | October 26, 2024 8:19 AM
an image

T20 Emerging Asia Cup: रमनदीप सिंह की 34 गेंदों में 64 रन की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद भारतीय ए टीम सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ए से हार गई. अफगानिस्तान से हार कर भारतीय टीम का फाइनल का सपना टूट गया. अफगान टीम ने भारतीय टीम को पहले अपनी बैटिंग से आश्चर्य चकित किया उसके बाद कसी हुई बॉलिंग के दम पर भारत को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया. कप्तान तिलक वर्मा की भारतीय टीम न अपने सभी लीग मैच जीते थे, लेकिन भारत का सफर सेमीफाइनल तक ही रहा. 

अफगानिस्तान ए का पारी में उनके ओपनर्स जुबैद अकबरी और सादिकुल्लाह अटल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारतीय बॉलर्स को विकेट के लिए तरसा दिया. भारत ए को पहला विकेट 137 रन के स्कोर पर मिला. जुबैद अकबरी 64 रन बनाकर आकिब खान के हाथों आउट हुए. सादिकुल्लाह अटल ने 52 गेंद में 83 रन बनाकर मैच में एकतरफा कब्जा बनाकर रखा. भारतीय बॉलर्स के सामने अफगानी बैट्समैनों ने आक्रामक खेल दिखाया. अकबरी के आउट होने के करीम जनत क्रीज पर उतरे थे, उन्होंने 20 गेंदों में 41 रन बनाकर अफगानिस्तान के लिए 20 ओवर्स में स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया. अफगानिस्तान ने 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए. भारत के लिए सबसे सफल रासिख सलाम रहे उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट निकाले. राहुल चाहर भारत के लिए सबसे महंगे साबित हुए. अफगानों ने चाहर ने 3 ओवर में ही 48 ठोंक डाले. अफगानिस्तान ने अपनी पारी में कुल 11 छक्के लगाए. सादिकुल्लाह अटल मैन ऑफ द मैच रहे.

Player of the match, sadiqullah atal. Credit: asian cricket council/x

भारत ए के लिए अब तक की सीरीज में काफी सफल बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस मैच में असफल रहे. अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर ही आउट हो गए. ओपनर प्रभसिमरन सिंह भी 19 रन बनाकर चलते बने. कप्तान तिलक वर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके. तिलक 16 रन बनाकर अब्दुल आर रहमानी की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कैच आउट हो गए. इसके बाद छोटी छोटी साझेदारियां होती रहीं. भारत के लिए एक छोर पर रमनदीप सिंह ही मोर्चा संभाले रहे. रमनदीप ने 34 गेंद पर 64 रन की पारी में 8 चौके पर 2 छक्के लगाए. भारत के लिए आयुष बडोनी ने 31 रन और निशांत संधु ने 23 रन बनाए. भारत 20 ओवर में  7 विकेट पर 186 रन ही बना सका.  रमनदीप अब्दुल आर रहमानी आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाकर खत्म करना चाहते थे, लेकिन शर्फुद्दीन अशरफ के हाथों कैच आउट हो गए. भारत का सफर यहीं समाप्त हो गया.

दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ए पाकिस्तान ए को हराकर पहले ही जगह बना चुका है. पाकिस्तान 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका ने 16.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. अब फाइनल में श्रीलंका ए का मुकाबला अफगानिस्तान ए से होगा. फाइनल कल रविवार को ओमान के अल अमेरात स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7 बजे होगा.

Exit mobile version