T20 WC AUS vs SL: 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होगी भिड़‍ंत, देखें मजेदार आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप में आखिरी बार भिड़ंत 2009 में हुई थी. जिसमें श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 159 रन बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 19 ओवर में ही 160 रन बनाकर मैच जीत लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 4:32 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में 11 साल के बाद आपस में भिड़ेंगी. मौजूदा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

आखिरी बार दोनों टीमें 2009 में हुई थीं आमने-सामने

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप में आखिरी बार भिड़ंत 2009 में हुई थी. जिसमें श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 159 रन बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 19 ओवर में ही 160 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Also Read: भारत से आगे निकला नामीबिया, T20 World Cup में क्या है टीमों की ताजा स्थिति, देखिए प्वाइंट्स टेबल

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा रहा है टी20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 16 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें दोनों ने 8-8 मुकाबले जीते हैं. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था.

टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका पर ऑस्ट्रेलिया भारी

टी20 वर्ल्ड कप ही बात करें तो दोनों टीमों अब तक तीन बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दो बार श्रीलंका को हराया, तो श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को केवल एक बार हराया.

कौन होगा टॉस का बॉस

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. यहां अब तक टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की ही जीत हुई है. मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक दुबई में दो मैच खेले गये हैं, जिसमें दोनों मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है.

एक मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था, तो दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. दुबई में ओस की बड़ी भूमिका रही है. यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान रहा है.

Next Article

Exit mobile version