T20 WC: भारत की हार के बाद विराट कोहली की नन्ही बेटी वामिका को मिल रही धमकी, पुलिस को महिला आयोग का नोटिस
Virat Kohli little daughter Vamika gets rape threats टी20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद विराट कोहली की नौ महीने की बेटी को बलात्कार की आनलाइन धमकियां मिल रही है.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार दो मैचों में शर्मनाक हार के बाद फैंस में भारी नाराजगी देखी जा रही है. फैंस लगातार कप्तान विराट कोहली, मेंटोर एमएस धोनी और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों को लगातार निशाना बना रहे हैं.
लेकिन इस बीच बेहद शर्मनाक खबर सामने आ रही है कि कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ उनकी पत्नी और नन्ही बेटी वामिका पर भी निशाना साधा जा रहा है.
Also Read: T20 WC: भारत इंटरनेशनल क्रिकेट को नहीं ले रहा सीरियस, पाक खिलाड़ी ने कह दी बड़ी बात
इधर विराट कोहली के परिवार को धमकियां मिलने की मीडिया रपटों का स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने मंगलवार को शहर पुलिस को नोटिस भेजा है.
Also Read: BAN vs RSA T20 WC: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा, सेमीफाइनल का ठोका दावा
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस उपायुक्त (साइबर) को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया कि टी20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद विराट कोहली की नौ महीने की बेटी को बलात्कार की आनलाइन धमकियां मिल रही है.
आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा , मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग पर उनके समर्थन में कोहली के बयान के बाद भी कोहली पर आनलाइन हमले होने की खबरें हैं. यह गंभीर मसला है और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है.
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस संबंध में दर्ज एफआईआर की प्रति जमा करने के लिये कहा है और आरोपियों का ब्यौरा मांगा है. आयोग ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने के लिये किये गए प्रयासों का भी छह नवंबर तक ब्यौरा देने को कहा है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन के बाद धोनी के परिवार वालों को भी धमकी दी गयी थी. यह कोई पहला मौका नहीं है जब क्रिकेटरों को और उनके परिवार वालों को निशाना बनाया गया है. आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के परिवार वालों को भी धमकी दी गयी थी.
दिमागी तौर पर बीमार लोगों ने धोनी की बेटी जीवा को रेप की धमकी दी थी. हालांकि उस समय भी इस शर्मनाक हरकत की निंदा की थी.
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 10 विकेट से हारा था और फिर न्यूजीलैंड से अपना दूसरा मुकाबला 8 विकेट से हारा. टीम इंडिया पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है.