11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 WC: मेंटर धोनी की क्लास, ईशान किशन और ऋषभ पंत को दिया विकेटकीपिंग का टिप्स, वीडियो वायरल

Mentor MS Dhoni wicketkeeping tips video viral महेंद्र सिंह धोनी के मेंटर के रूप में वापसी करने से टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ गया है. धोनी भी बिना समय गंवाये अपने काम में जुट गये हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है. इस समय क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. फैन्स को सबसे अधिक भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार है.

महेंद्र सिंह धोनी के मेंटर के रूप में वापसी करने से टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ गया है. धोनी भी बिना समय गंवाये अपने काम में जुट गये हैं.

टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों की क्लास लगानी शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर धोनी की कई तसवीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें धोनी टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत और ईशान किशन को विकेटकीपिंग की गुरु सीखते नजर आ रहे हैं.

मालूम हो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करने और कप्तान विराट कोहली व कोच रवि शास्त्री को मदद करने के लिए धोनी को मेंटर बनाया गया है. धोनी मेंटर के रूप में टीम इंडिया के अपने अनुभव का लाभ पहुंचायेंगे.

वीडियो में धोनी पंत को बताते दिख रहे हैं कि तेजी के साथ स्टंप कैसे करना है. मालूम हो विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी अपनी स्टंपिग के लिए दुनिया भर फेमस हैं. अगर गेंद धोनी के हाथ में हो तो बल्लेबाज हजार बार रन लेने के लिए सोचता है.

धोनी 40 साल के हो गये हैं, उसके बावजूद विकेट के पीछे उनकी तेजी में कोई कमी नहीं आयी है. इसका नजारा आईपीएल के दौरान देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें