टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है. इस समय ग्रुप चरण के मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिसमें दो बड़ी टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश भी सुपर 12 में एंट्री के लिए संघर्ष कर रही हैं.
ग्रुप चरण से चार टीमों को सुपर 12 में शामिल होना है, जिसमें दो टीमें तय हो चुकी हैं और दो टीमें वर्ल्ड कप से बाहर भी हो चुकी हैं. पापुआ न्यू गिनी वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी है, जबकि निदरलैंड दूसरी टीम बनी है. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में एक भी मुकाबले नहीं जीते हैं.
Also Read: T20 World Cup 2021: विराट कोहली ने राहुल चाहर को दी बस एक सलाह और मैक्सवेल को बना लिया शिकार
प्वाइंट टेबल में इस समय ग्रुप ए में श्रीलंका की टीम लगातार दो मैच जीतकर 4 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है, तो आयरलैंड की टीम 2 में से एक मैच जीतकर 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वही हाल नामिबिया का भी है, नामिबिया भी दो मैच में एक जीत के बाद 2 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है. ग्रुप ए से निदरलैंड की टीम बाहर हो चुकी है.
Also Read: T20 WC: मेंटर धोनी की क्लास, ईशान किशन और ऋषभ पंत को दिया विकेटकीपिंग का टिप्स, वीडियो वायरल
ग्रुप बी में स्कॉटलैंड की टीम लगातार दो मैच जीतकर 4 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है. आयरलैंड ने बांग्लादेश को पहले मुकाबले में हराकर बड़ा उलटफेर किया था. जबकि ओमान और बांग्लादेश की टीम दो मैचों में एक-एक मुकाबले जीतकर सुपर 12 की दौड़ में बनी हुई हैं. पापुआ न्यू गिनी को हराने के बाद बांग्लादेश की सुपर 12 में एंट्री की संभावना बढ़ जाएगी.
वर्ल्ड कप में सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से आरंभ होंगे, जिसमें पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी.