AFG vs SCO T20 World Cup 2021: अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान तथा ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान के पांच विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने क्वालिफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कॉटलैंड को 130 रन से करारी शिकस्त देकर आइसीसी टी-20 विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत की. अफगानिस्तान ने सुपर-12 के ग्रुप दो के इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाये और फिर क्वालिफायर्स में बांग्लादेश जैसी टीम को हराने वाले स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रन पर ढेर कर दिया.
Who can hold tears! Incredibly painful to watch.
Good luck lads @AfghanAtalan1 #AFGvsSCO #ICCT20WorldCup2021 @MohammadNabi007 @rashidkhan_19 pic.twitter.com/W9dhPnDV40
— Khalid Payenda (@KhalidPayenda) October 25, 2021
वहीं मैच के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला जब अफगान खिलाड़ी अपने राष्ट्रगान को लेकर भावुक हो गये. बता दें कि स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच शुरू होने से ठीक पहले अफगानिस्तान का राष्ट्रीयगान बजाया गया. इस दौरान स्टेडियम में बैठे समर्थक और टीम के कप्तान मोहम्मद नबी भावुक (Mohammad Nabi) हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. अफगानिस्तान की जनता के लिए भी यह काफी भावुक पल था क्योंकि देश में इस समय तालिबान का कब्जा है.
बता दें कि अफगानिस्तान की यह रनों के लिहाज से टी-20 में सबसे बड़ी जीत है, जबकि टी-20 विश्व कप में यह संयुक्त रूप से दूसरी बड़ी जीत है. जादरान ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 34 गेंदों पर 59 रन बनाये, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं. उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज (37 गेंदों पर 42 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े. इससे पहले सलामी बल्लेबाज हजरातुल्लाह जजई ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 44 रन की धमाकेदार पारी खेली.