21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: पाकिस्तानी आक्रमण के सामने अफगान टीम की आज अग्निपरीक्षा, जानिए किसमें कितना है दम

T20 World Cup 202, Afghanistan vs Pakistan: भारत और न्यूजीलैंड पर जीत से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा हुआ है, लेकिन उसके प्रदर्शन में एकदम से बदलाव देखने को मिलता रहा है, जिसका अफगानिस्तान फायदा उठा सकता है.

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान (Pakistan) जो भारत और न्यूजीलैंड जैसी दो बड़ी टीमों को धूल चटाने के बाद विजय रथ पर सवार है. दूसरी ओर अफगानिस्तान (Afghanistan) भी कुछ कम नहीं है. उसने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 130 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी. लगातार दो जीत से उत्साह से ओतप्रोत पाकिस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने अफगानिस्तान के प्रभावशाली बल्लेबाजों के कौशल और परिपक्वता की टी-20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो में शुक्रवार को यहां होनेवाले मैच में कड़ी परीक्षा होगी.

भारत और न्यूजीलैंड पर जीत से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा हुआ है, लेकिन उसके प्रदर्शन में एकदम से बदलाव देखने को मिलता रहा है, जिसका अफगानिस्तान फायदा उठा सकता है. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम निश्चित तौर पर मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी, लेकिन अफगानिस्तान की टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है. वह किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम है. बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 1 T20 मुकाबला खेला गया है. ये मुकाबला साल 2013 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था.

Also Read: IPL में इस धाकड़ खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी, अब T20 WC में तूफानी पारी खेलकर दिया करारा जवाब
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के लिए करो या मरो की स्थिति

लगातार दो हार से त्रस्त मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप एक मैच में शुक्रवार को जब आमने-सामने होंगे, तो उनके लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि इसमें हारनेवाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जायेंगी. वेस्टइंडीज को जहां इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा, वहीं बांग्लादेश को इंग्लैंड और श्रीलंका ने पराजित किया. ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए इन दोनों टीमों को अब जीत की दरकार है. वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करने की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ उसकी टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें