T20 World Cup 2021: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग

अफगानिस्तान को उम्मीद होगी कि उनके रहस्यमय स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान अपने कमाल से कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में एक ऑल-राउंड पाकिस्तान पक्ष को मात दे सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2021 6:07 PM
an image

दुबई : आज ग्रुप 2 में शीर्ष दो टीमों की लड़ाई है. टी-20 विश्व कप के सुपर 12 में आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला है. पाकिस्तान ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं. वहीं, अफगानिस्तान ने एक मैच जीतकर दो अंक हासिल किए हैं और प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर है. अफगानिस्तान ने पिछली बार स्कॉटलैंड को मात दी थी, जबकि पाकिस्तान अपने पहले दो मैचों में भारत और न्यूजीलैंड को हरा चुका है.

अफगानिस्तान को उम्मीद होगी कि उनके रहस्यमय स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान अपने कमाल से कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में एक ऑल-राउंड पाकिस्तान पक्ष को मात दे सकते हैं. इस बीच, सभी की निगाहें पाकिस्तान शाहीन शाह अफरीदी पर होंगी, जो दुबई में पाकिस्तान की गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे.

Also Read: T20 World Cup: न्यूजीलैंड से भिड़ंत के पहले टीम में बदलाव चाहते हैं सुनील गावस्कर, इस खिलाड़ी की सिफारिश की
कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच कहां खेला जायेगा?

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच कब खेला जायेगा?

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच शुक्रवार 29 अक्टूबर को खेला जायेगा.

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच किस समय शुरू होगा?

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

कौन से टीवी चैनल अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच का प्रसारण करेंगे?

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा.

Also Read: T20 WC: मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने दोहराया रोनाल्‍डो का कारनामा पर उल्टा पड़ गया दांव, वीडियो वायरल

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

Exit mobile version