17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AFG vs SCO T20 WC: अफगानिस्तान की स्कॉटलैंड पर धमाकेदार जीत, 130 रन से रौंदा

Afghanistan vs Scotland T20 WC टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से हरा दिया और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. अफागनिस्तान ने पहले 4 विकेट पर 190 रन बनाया. फिर 10.2 ओवर में 60 रन पर पूरी टीम को आउट कर दिया. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देखें.

लाइव अपडेट

अफगानिस्तान ग्रुप 2 में पाकिस्तान को पछाड़कर टॉप पर

अफागनिस्तान की टीम ग्रुप 2 में पाकिस्ताान को पछाड़कर टॉप पर कब्जा कर लिया. अफगानिस्तान के 6.500 नेट रन रेट हैं और दो अंक हैं. जबकि पाकिस्तान के 0.973 नेट रन रेट और दो अंक हैं. इस ग्रुप में भारत सबसे नीचे है.

अफगानिस्तान की स्कॉटलैंड पर धमाकेदार जीत

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर धमाकेदार जीत के साथ वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत की. अफागनिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया. अफगानिस्तान के 190 रन का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की पूरी टीम 10.2 ओवर में केवल 60 रन पर ढेर हो गयी. स्कॉटलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मुन्से ने सबसे अधिक 25 रन बनाये. जबकि अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाये. जबकि राशिद खान ने 2.2 ओवर में केवल 9 रन देकर 4 विकेट चटकाये. एक विकेट नविन के खाते में आया.

स्कॉटलैंड को 9वां झटका, जोश डेवी 4 रन बनाकर आउट

स्कॉटलैंड को 11वें ओवर की पहली गेंद पर 9वां झटका लगा. जोश डेवी 4 रन बनाकर राशिद खान के तीसरा शिकार बनाया.

स्कॉटलैंड को 8वां झटका, क्रिस ग्रीव्स 12 रन बनाकर आउट

स्कॉटलैंड को 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर 8वां झटका लगा. क्रिस ग्रीव्स को राशिद खान ने 12 रन पर अपना दूसरा शिकार बनाया.

स्कॉटलैंड को 7वां झटका, मार्क वाट 1 रन बनाकर आउट

स्कॉटलैंड को 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7वां झटका लगा. मार्क वाट 1 रन बनाकर आउट हुए. वाट का विकेट मुजीब ने लिया. मुजीब ने 4 ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट चटकाये.

स्कॉटलैंड को 6ठा झटका, माइकल लीस्क शून्य पर आउट

स्कॉटलैंड को 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. राशिद खान ने अपने पहले ओवर क तीसरी गेंद पर माइकल लीस्क को शून्य पर एलबीडबल्यू आउट किया.

स्कॉटलैंड को पांचवां झटका, जॉर्ज मुन्से 25 रन बनाकर आउट

स्कॉटलैंड को 6ठे ओवर की तीसरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. जॉर्ज मुन्से 25 रन बनाकर मुजीब उर रहमान के शिकार हुए. मुन्से ने 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौका और दो छक्का जमाया.

स्कॉटलैंड को चौथा झटका, क्रॉस शून्य पर आउट

स्कॉटलैंड को पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. क्रॉस शून्य पर आउट हुए. उन्हें नवीन-उल-हक ने अपना पहला शिकार बनाया. स्कॉटलैंड का स्कोर इस समय 4 विकेट पर 30 रन है.

मुजीब की घातक गेंदबाजी, एक ही ओवर में स्कॉटलैंड को तीन झटका

मुजीब उर रहमान ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में स्कॉटलैंड को तीन झटका दिया. पहली दों गेंद पर कोएट्जर और मैकलियोड को आउट किया, फिर रिची बेरिंगटन को अपना तीसरा शिकार बनाया.

स्कॉटलैंड को दूसरा झटका, कोएट्जर-मैकलियोड आउट

स्कॉटलैंड को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. कोएट्जर और मैकलियोड आउट आउट होकर पवेलियन लौट गये. दोनों विकेट मुजीब उर रहमान ने लिये.

स्कॉटलैंड को पहला झटका, काइल कोएट्जर 10 रन बनाकर आउट

स्कॉटलैंड को चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर काइल कोएट्जर आउट हुए. कोएट्जर ने दो चौकों की मदद से 7 गेंदों में 10 रन बनाये.

स्कॉटलैंड की ओर से सफयान शरीफ ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाये

स्कॉटलैंड की ओर से सफयान शरीफ ने सबसे अधिक विकेट चटकाये. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिये. जबकि मार्क वाट और जोश डेवी ने एक-एक विकेट लिये.

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को दिया 191 रन का लक्ष्य

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के सामने 191 रन का लक्ष्य दिया है. अफगानिस्तान ने केवल चार विकेट गंवाये. नजीबुल्लाह जादरान और रहमानुल्ला गुरबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जादरान ने शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने 34 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 59 रन बनाये. जबकि गुरबाज ने 37 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 46 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 30 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाये. मोहम्मद शहजाद ने 15 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये. जबकि नबी 11 रन बनाकर नाबाद लौटे.

अफगानिस्तान को तीसरा झटका, गुरबाज 46 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान 19वें ओवर में तीसरा तीसरा झटका लगा. रहमानुल्ला गुरबाज 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका और 4 छक्के जमाये.

अफगानिस्तान का स्कोर 16 ओवर में दो विकेट पर 136 रन

16 ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 136 रन है. इस समय नजीबुल्लाह जादरान और रहमानुल्ला गुरबाज क्रीज पर जमे हुए हैं.

अफगानिस्तान को दूसरा झटका, शहजाद और जजई आउट

अफगानिस्तान को 10 ओवर में दो झटका लगा. दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये. हजरतुल्लाह जजई 30 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाया. जबकि मोहम्मद शहजाद 22 रन बनाकर आउट हुए.

अफगानिस्तान को पहला झटका, शहजाद 22 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान को 6ठे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. मोहम्मद शहजाद 15 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए.

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन)

हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेट कीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान

स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन)

जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफयान शरीफ, ब्रैडली व्हील

अफगानिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

कैसा रहेगा पिच का हाल

आईपीएल में शारजाह की पिच की धीमी खेली. हालांकि रविवार को शारजाह में श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच हाई स्कोरिंग गेम खेला गया. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबले में भी 170 के आस-पास टोटल देखने को मिल सकता है.

अफगानिस्तान की संभावित टीम

हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, हामिद हसन

स्कॉटलैंड की संभावित टीम

जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील

आखिरी पांच मुकाबले में भी स्कॉटलैंड पर अफगानिस्तान का दबदबा

स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान के बीच आखिरी पांच मुकाबले में भी अफगानिस्तान का दबदबा कायम रहा है. अफगानिस्तान ने सभी पांच मैचों में स्कॉटलैंड को हराया.

स्कॉटलैंड पर अफगानिस्तान का पलड़ा भारी

स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 6 बार मुकाबला हो चुका है. जिसमें अफगानिस्तान ने सभी 6 मुकाबले जीते हैं.

अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच अब से कुछ देर बार भिड़ंत

अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच अब से कुछ देर बाद भिड़ंत होगी. दोनों के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें