Loading election data...

IND v SCO T20 WC: टीम इंडिया का अगला अहम मुकाबला स्कॉटलैंड से, सेमीफाइनल के लिए हर मैच जीतना जरूरी

भारत को न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि रनरेट सुधारने के लिए विशाल अंतर से जीत और दूसरी टीमों के नतीजे अपने अनुकूल रहने की भी उम्मीद करनी होगी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में करारी हार से भारत का रनरेट भी खराब हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 5:14 PM

दुबई : बुधवार को अफगानिस्तान पर मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और शुक्रवार को जब टीम इंडिया स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी तब जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी. भारत के लिए अब अपना हर मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा, तभी टीम सेमीफाइनल में जगह बना पायेगी. अफगानिस्तान पर 66 रन से मिली जीत के बाद भारत की नजरें उस लय को कायम रखने पर लगी होगी.

भारत को न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि रनरेट सुधारने के लिए विशाल अंतर से जीत और दूसरी टीमों के नतीजे अपने अनुकूल रहने की भी उम्मीद करनी होगी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में करारी हार से भारत का रनरेट भी खराब हो गया है. भारत के लिए अब हर मैच करो या मरो का ही है. पाकिस्तान लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और न्यूजीलैंड के भी ग्रुप दो से पहुंचने की संभावना प्रबल है.

Also Read: IND vs AFG T20 WC : रोहित-राहुल का धमाका, भारत ने अफगानिस्तान को हराकर फैंस को दिया दिवाली का तोहफा

वैसे न्यूजीलैंड अगर नामीबिया या अफगानिस्तान से हारता है तो भारत की उम्मीदें बन सकती है. भारतीय टीम हालांकि उसी पर फोकस करना चाहेगी जो उसके हाथ में है. ऐसे में विराट कोहली और टीम की नजरें स्कॉटलैंड को भारी अंतर से हराने पर लगी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाकाम रहे भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे नंबर पर उतारने के विवादास्पद फैसले के बाद रोहित शर्मा से फिर पारी की शुरूआत कराई गई और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर अपना फॉर्म जाहिर कर दिया. रोहित ने मैच के बाद स्वीकार किया कि पहले दो मैचों में कुछ फैसले गलत हो गये लेकिन कहा कि लगातार क्रिकेट खेलने से हुई मानसिक थकान के कारण ऐसा होता है.

Also Read: T20 WC: टीम इंडिया के लिए एक जीत काफी नहीं, सेमीफाइनल पहुंचना है, तो करना होगा ये काम
टीमें इस प्रकार हैं

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.

स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील.

Next Article

Exit mobile version