दुबई : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज यानी कि शनिवार 30 अक्टूबर को जब दो शीर्ष की टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी तब रोमांच चरम पर होगा. दोनों ही टीमों ने अपना सुपर 12 का दो-दो मुकाबला जीता है. प्वाइंट टेबल में दोनों शीर्ष पर काबिज हैं. आज जो भी टीम जीतेगी उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस बढ़ जायेगा.
इंग्लैंड ने जहां बांग्लादेश को आठ विकेट से और वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से और श्रीलंका को सात विकेट से हराकर दो जीत दर्ज की. शनिवार को एक जीत से किसी भी टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने में काफी मदद मिलेगी. आज ग्रुप दो की दोनरों मजबूत टीमें एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी.
Also Read: T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब है भारत का रिकॉर्ड, 18 साल के इतिहास को बदलेगी कोहली एंड कंपनी!
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप 2021 का मैच कहां खेला जायेगा?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच कब खेला जायेगा?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच शनिवार 30 अक्टूबर को खेला जायेगा.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच किस समय शुरू होगा?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
कौन से टीवी चैनल इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का प्रसारण करेंगे?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप 2021 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा.
Also Read: T20 World Cup: वेस्टइंडीज की जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण, पाकिस्तान टॉप पर बरकरार
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप 2021 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.